Maha Kumbh मेला क्षेत्र में फिर लगी भयानक आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

प्रयागराज- Maha Kumbhमें एक बार फिर आग लगने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार इस बार आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर आठ में लगी है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं।

सेवा का संकल्प लेकर Maha Kumbh में जुटे सीआरपीएफ जवान

 

 

 

 

 

 

Maha Kumbh आग देखते ही देखते फैल गई

आग की लपटें देख वहां मौजूद लोग घबरा गए। हालांकि अब इसे काबू कर लिया गया है। महाकुंभ मेले में दो दिन पहले भी आग लगी थी। उस समय महाकुंभ सेक्टर 18 और 19 के बीच कई पंडाल इस आग की वजह से जलकर खाक हो गए थे। उस घटना की वजह शार्ट सर्किट बताई गई थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को काबू कर लिया। बताया जा रहा है कि यह आग कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए टैंटों में लगी थी। यह आग काफी बड़ी थी और तेजी से फैल भी रही थी। हालांकि फायर ब्रिगेड ने आग की घेराबंदी कर उसे काबू कर लिया। हालांकि इस घटना में किसी भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि महाकुंभ में आग की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी मेला क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर कई बार आग लग चुकी है।

Leave a Comment