महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मजिस्ट्रेट नामित
शोभायात्रा के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई
बदायूँ।17 अक्टूबर 2024 गुरुवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती का पर्व प्रत्येक वर्ष की भांति परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा। कोतवाली एवं थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला लोटनपुरा स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर से प्रभात फेरी प्रारंभ होकर विभिन्न स्थानों पर होते हुए लोटनपुरा उदगम स्थल पर पहुंचकर समाप्त होगी और इसी दिन अपरान्ह 03 बजे वाल्मीकि शोभा यात्रा निकालना प्रस्तावित है।
शोभायात्रा के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट की तनाती की गई है। जिला मजिस्ट्रेट निधि श्रीवास्तव ने उक्त कार्यक्रमों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला राजस्व अधिकारी प्रवर्धन शर्मा को शोभायात्रा के आगे एवं नायब तहसीलदार सदर निरंकार सिंह को शोभायात्रा के पीछे रहकर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु नामित किया गया है।प्रभावी भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 (द0प्र0सं0 की धारा 144) के प्रबंधों का शतप्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा।अनुमति प्राप्त होने पर ही प्रभात फेरी शोभा यात्रा निकाली जाएगी।पुलिस पैट्रोलिंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।समर इंडिया..