लखनऊ परिवहन मुख्यालय ने दिए निर्देश..मनचाहे ढाबों पर अगर रोडवेज बस रोकी तो चालक-परिचालक पर होगी कार्यवाही

लखनऊ परिवहन मुख्यालय ने दिए निर्देश..मनचाहे ढाबों पर अगर रोडवेज बस रोकी तो चालक-परिचालक पर होगी कार्यवाही बदायूँ।रोडवेज बसों के चालक और परिचालक अपनी मर्जी से मनचाहे ढाबों पर बसों …

Read more

लखनऊ परिवहन मुख्यालय ने दिए निर्देश..मनचाहे ढाबों पर अगर रोडवेज बस रोकी तो चालक-परिचालक पर होगी कार्यवाही

बदायूँ।रोडवेज बसों के चालक और परिचालक अपनी मर्जी से मनचाहे ढाबों पर बसों को रोक देते हैं।जहां यात्रियों से घटिया क्वालिटी के खाद्य पदार्थों का मनमाना शुल्क वसूला जाता है। इसे देखते हुए परिवहन निगम ने निर्देश दिए हैं।कि मनचाहे ढाबे पर बस रोकी तो चालक-परिचालकों पर कार्रवाई होगी।
बरेली, बदायूं परिवहन निगम की बसों को चालक-परिचालक मनचाहे ढाबे पर रोक देते हैं। अब ऐसे चालक-परिचालक के खिलाफ परिवहन निगम कार्रवाई करेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक ने प्रवर्तन टीम को ऐसी बसों की लिस्ट बनाने के निर्देश दिए हैं। परिवहन निगम ने प्रत्येक मार्ग पर ढाबे अधिकृत किए हैं। यहां चालक-परिचालक के साथ यात्री भी भोजन करते हैं। अनुबंधित ढाबा स्वामी परिवहन निगम को इसकी एवज में शुल्क अदा करता है।

आरोप है कि अधिकांश चालक अपनी सेटिंग वाले ढाबों पर बस रोकते हैं। यहां ढाबा स्वामी मनमाने शुल्क पर यात्रियों को खाद्य पदार्थ देते हैं।चूंकि बस लंबी दूरी वाली होती है और अन्य किसी स्थान पर रुकती नहीं तो यात्रियों को मजबूरन महंगे दामों पर खाद्य पदार्थ खरीदना पड़ता है।लगातार मिल रही शिकायतों के बाद लखनऊ मुख्यालय ने क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र भेजकर ऐसे बस चालक-परिचालक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि परिवहन निगम के अधिकृत ढाबों पर ही बस रोकने के निर्देश हैं। ऐसा न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

ढाबा स्वामी से मिलता है कमीशन व खाना मुफ्त:-परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि चालक-परिचालक जिन ढाबों पर बसों को रोकते हैं, वहां पर उनको कमीशन मिलता है। अनुबंधित ढाबे पर निगम की ओर से तय रेट के हिसाब से यात्रियों को भोजन व अन्य खाद्य पदार्थ बेचे जाते हैं। यहां उन्हें स्वयं के खाने का भुगतान करना पड़ता है। अपने फायदे के लिए चालक परिचालक परचित ढाबों पर बस रोकते हैं जहां कमीशन के साथ खाना भी फ्री मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *