सहसवान-नाधा मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की अंतिम चेतावनी

सहसवान-नाधा मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की अंतिम चेतावनी

विभाग ने  लाउडस्पीकर से कराया व्यापक प्रचार प्रसार 5 दिन की दी चेतावनी

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। आखिर वह दिन आ ही गया सहसवान नाधा इस्लामनगर मार्ग पर अतिक्रमा हटाए जाने के लिए निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग बदायूं द्धारा चिन्हित किए गए स्थान पर अतिक्रमणकारियों द्धारा कई बार सूचना लिखित एवं मौखिक रूप से सूचना देने के बावजूद भी अतिक्रमण करने वालों ने अतिक्रमण नहीं हटाया विभाग द्धारा।नगर में लाउडस्पीकर से अतिक्रमण हटाए जाने के कराए गए व्यापक प्रचार प्रसार में अतिक्रमणकारियों को 5 दिन की अतिक्रमण हटाने की दी जा रही मोहलत के बाद जेसीबी के माध्यम से विभाग अतिक्रमण अभियान चलाएगा अतिक्रमण हटाए जाने में जो भी खर्च आएगा वह अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा।नगर में विभाग द्धारा अतिक्रमण हटाए जाने के लाउडस्पीकर से किए गए प्रचार प्रसार के चलते अतिक्रमण  करने वालों की धड़कनें बढ़ गई है।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

विदित रहे सहसवान से नाधा इस्लामनगर जाने वाला मुख्य मार्ग सहसवान के बाजार विल्सन गंज से होकर जाता है।जिसकी लंबाई नगर में लगभग 3 किलोमीटर है जिस पर नगरवासियों ने अवैध मार्ग के मध्य दोनों पटरीयों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया जिसके कारण वाहनों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।तथा मुख्य बाजार में कई-कई घंटे जाम लगने से लोगों को भारी का परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैl

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आर.एन यादव ने जानकारी देते हुए बताया नाधा सहसवान इस्लामनगर मार्ग के चौड़ीकरण के वास्ते मुख्य मार्ग के दोनों ओर विभाग से बिना अनुमति के किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए लगभग कई वर्षों से विभाग प्रयासरत है।अतिक्रमणकारियों को कई बार लिखित एवं मौखिक रूप में सूचना भी दी जा चुकी है।तथा अतिक्रमण वाले स्थानों को विभाग द्वारा चिन्हित भी किया जा चुका है तथा कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है परंतु अतिक्रमणकार्यों ने अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया l विभाग द्धारा अतिक्रमण हटाए जाने के लिए 5 दिन की दी गई मोहलत से अतिक्रमण करने वालों में कोहराम मच गया है।

Leave a Comment