fbpx

LSG vs MI : मार्कस स्टोइनिस ने खेली ज़बरदस्त पारी, लखनऊ ने मुंबई को दिया 178 रनों टारगेट

हाल ही के आईपीएल के मैच इस समय रोमांचक चल रहे है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बतादें कि भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम पर लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने मुंबई इंडियंस की टीम है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद बॉलिंग का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 177 रन बनाए।

ईशान ने खेली ऐसी पारी

इतना ही नहीं मार्कस स्टोइनिस ने 89 रनों की नाबाद पारी खेली। ओवर्स ईशान किशन को क्रुणाल पंड्या, चौका इसी के साथ ईशान किशन ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला इससे गेंदबाज़ के हौंसले पस्त हुए होंगे बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर अपना घुटना टिकाया और स्वीप करते हुए चौका जड़ दिया स्टोइनिस

स्टोइनिस

ये भी पढ़े – सचिवालय

स्टोनिस ने खेली ज़बरदस्त पारी

वहीँ दूसरी ओर ओवर्स ईशान किशन को क्रुणाल पंड्या, डॉट गेंद इसी के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| ओवर्स स्टोइनिस को आकाश मधवाल, छक्का! इसी के साथ हुई लखनऊ की पारी समाप्त|

Read More : Viral Video: लड़की ने किया Belly Dance, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

लखनऊ ने मुंबई के सामने 178 रनो का रखा लक्ष्य

काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी| लखनऊ सुपर जायंट्स – 171/3 19.5 ओवर्स निकोलस पूरन को आकाश मधवाल, इस बार बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| एक रन का मौका बन गया.

स्टोइनिस

लखनऊ सुपर जायंट्स – 170/3 19.5 ओवर्स निकोलस पूरन को आकाश मधवाल, वाइड! डाउन द लेग थी, जिसे अंपायर ने वाइड करार दिया| लखनऊ सुपर जायंट्स – 169/3 19.4 ओवर्स निकोलस पूरन को आकाश मधवाल, चौका! लेग स्टंप की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट लगाया| गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गई के लिए.

 

Leave a Comment