Lok Sabha Elections 2024:लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगते ही प्रशासन हुआ सक्रिय

Lok Sabha Elections 2024 राजनीतिक पार्टियों के प्रचार प्रसार के वास्ते लगे हुए होर्डिंग बोर्ड हटाए

 

सहसवान बदायूं Lok Sabha Elections 2024 का शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा की गई घोषणा के उपरांत जनपद में आचार संहिता लगने से सक्रिय हुआ प्रशासन ने राजनीतिक पार्टियों द्वारा सड़कों दीवारों पर लगाए गए होर्डिंग एवं प्रचार पोस्टर वॉल पेंटिंग को हटाने का कार्य देर रात तक किया वहीं गली मोहल्ला लगे हुए प्रचार प्रसार पोस्टरो होर्डिंग वॉल पेंटिंग को हटाने का कार्य आज भी जारी रहा l

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

 

 

Lok Sabha Elections 2024 बदायूं जनपद में आचार संहिता लगता ही उप जिला मजिस्ट्रेट प्रेमपाल सिंह के नेतृत्व में शासन प्रशासन की टीमों ने नगर के मुख्य मार्गो पर लगे हुए

राजनीतिक पार्टियों के होडिंग्स पंपलेट बैनर वॉल पेंटिंग का हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया दर्जनों स्थानों पर लगे हुए प्रचार प्रसार संबंधी सामग्री को टीमों द्वारा देर रात तक हटाया जाता रहा उप जिलाधिकारी के निर्देशन में नगर पालिका परिषद कार्यालय के कर्मचारियों की टीम द्वारा जगह-जगह पर बाल पेंटिंग को साफ किया गया तथा होर्डिंग एवं पोस्टरो को हटाकर अपने कब्जे में ले लिया वहीं मुख्य मार्गों पर स्वागत द्वार पर लिखे हुए राजनीतिक पार्टीयों के फोटो को पन्नी से ढक दिया गया l

वही नगर के गली कुछो मोहल्ले में राजनीतिक पार्टियों की लगी हुई प्रचार प्रसार सामग्री को भी हटाने का कार्य रविवार को भी टीमों द्वारा किया जाता रहा l
उप जिला अधिकारी के साथ अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक अब्दुल फरीद कदीर उल हसन उर्फ गुड्डू सहित अनेक कर्मचारी एवं राजस्व कर्मी मौजूद थे l

 

उघैती थानाध्यक्ष के कक्ष में रुपयों का लेनदेन…सीओ ने शुरू की मामले की जांच,,सिपाही और भाजपा नेता के बयान दर्ज

Leave a Comment