Lawrence Bishnoi News: गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई को अखिल भारतीय जीव रक्षा युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया

Lawrence Bishnoi को लेकर एक और खबर ने चौंका दिया है. बॉलीवुड स्‍टार सलमान खान को मारने की धमकी देने और बाबा सिद्दीकी मर्डर केस…

Lawrence Bishnoi News: गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई को अखिल भारतीय जीव रक्षा युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया

Lawrence Bishnoi को लेकर एक और खबर ने चौंका दिया है. बॉलीवुड स्‍टार सलमान खान को मारने की धमकी देने और बाबा सिद्दीकी मर्डर केस से चर्चा में आए गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई पर दर्जनों मामले चल रहे हैं.

उसे सुपारी किलिंग, जबरन वसूली और देश-विदेश में शूटरों के जरिए अपराध करने वाला बताया जा रहा है और अब उसे अखिल भारतीय जीव रक्षा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. यह फैसला समाज ने मिलकर लिया है. हरियाणा में बिश्‍नोई समाज के लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है.

फतेहाबाद बिश्‍नोई समाज पूर्व जिला प्रधान हंसराज गोदारा ने कहा कि इस फैसले से युवाओं में जीवों के प्रति दया भाव जागेगा. लॉरेंस बिश्‍नोई को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर समाज के युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है.

उन्‍होंने कहा कि इस फैसले के बाद हमारा युवा पर्यावरण और जीव की रक्षा की ओर बढ़ेगा. उन्‍होंने कहा कि लॉरेंस को लेकर मीडिया में कई गलत बातें सामने आ रही हैं. लोगों को उसके बारे में सही जानकारी होनी चाहिए. युवा वर्ग में लॉरेंस को लेकर जबर्दस्‍त क्रेज है और लोग उसे अपना मॉडल मान रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *