उत्तराखंड में Rishikesh -कर्णप्रयाग रेल लाइन पर गौचर के समीप बन रही सुरंग के भीतर हुए भूस्खलन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
कर्णप्रयाग के पुलिस थानाध्यक्ष डीएस रावत ने बृहस्पतिवार को बताया कि हादसा एडिट टनल संख्या 15 में बुधवार को हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे में झारखंड निवासी 39 वर्षीय श्यामलाल मरांडी की मौत हो गई जबकि मध्यप्रदेश का रहने वाला दीपचंद्र घायल हो गया। रावत ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि घायल मजदूर का रुद्रप्रयाग के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।