अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

‘Khalsa Sajna Diwas’ पर 1,942 सिख श्रद्धालु जाएंगे पाकिस्तान, 10 अप्रैल को रवाना होगा जत्था

On: April 11, 2025 3:06 PM
Follow Us:
Khalsa Sajna Diwas
---Advertisement---

अमृतसर । Khalsa Sajna Diwas (बैसाखी) के मौके पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) 1,942 सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान भेजेगी। यह जत्था 10 अप्रैल को अमृतसर स्थित शिरोमणि कमेटी कार्यालय से रवाना होगा और 19 अप्रैल को भारत लौटेगा।

Dance Video : निरहुआ ने अक्षरा सिंह के साथ किया गज़ब का रोमांटिक डांस, वायरल हुआ वीडियो

इसके लिए सभी श्रद्धालुओं को वीजा मिल गया है। आज कई श्रद्धालु अपने वीजा और पासपोर्ट लेने के लिए कमेटी कार्यालय पहुंचे। पूरे भारत से करीब 6,600 सिख श्रद्धालु इस अवसर पर पाकिस्तान में धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए जा रहे हैं। इस जत्थे का नेतृत्व एसजीपीसी सदस्य जंग बहादुर और उपनेता बीबी जोगिंदर कौर करेंगे।

Khalsa Sajna Diwas पाकिस्तान में गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब हसन अब्दाल में बैसाखी का मुख्य समारोह मनाएगा

Khalsa Sajna Diwas  पाकिस्तान में गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब हसन अब्दाल में बैसाखी का मुख्य समारोह मनाएगा और अन्य गुरुद्वारों का दौरा करेगा। एसजीपीसी ने सभी श्रद्धालुओं को वीजा देने के लिए पाकिस्तान दूतावास को धन्यवाद दिया है। कमेटी के पदाधिकारी हरभजन सिंह वक्ता ने बताया कि 1,942 श्रद्धालुओं के पासपोर्ट दिल्ली स्थित दूतावास को भेजे गए थे, जिन्हें वीजा मिल गया है।

हरभजन सिंह वक्ता ने कहा, “10 अप्रैल को जत्था जयकारों के साथ रवाना होगा।  यह हमारे लिए गर्व की बात है कि श्रद्धालु अपने धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। यह जत्था नौ दिनों तक पाकिस्तान में रहेगा और वहां सिख इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों पर मत्था टेकेगा। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है, क्योंकि यह यात्रा उनके लिए आस्था और भावनाओं से जुड़ी है।”

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment