ककराला कांड के एक और आरोपी पर लगी रासुका, अब तक 11 लोगों के खिलाफ हुई रासुका की कार्रवाई- 62 आरोपी भेजे गए जेल

ककराला कांड के एक और आरोपी पर लगी रासुका, अब तक 11 लोगों के खिलाफ हुई रासुका की कार्रवाई- 62 आरोपी भेजे गए जेल

बदायूं। ककराला कांड के एक और आरोपी पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की गई है। इस मामले में 11 आरोपियों पर इससे पहले रासुका लगाई जा चुकी है। पुलिस ने जिला कारागार में बंद आरोपी को नोटिस तामील कराया है।ककराला कांड

ककराला कांड के 11 आरोपियों पर अब तक रासुका की कार्रवाई की जा चुकी है। इस मामले में पुलिस अब तक 62 आरोपियों को जेल भेज चुकी है।

पिछले साल नौ दिसंबर को वाहन चेकिंग के दौरान हुए उपद्रव में पुलिस पर हमला बोला गया था। बड़ी संख्या में एकजुट हुए हमलावरों ने पुलिस पर पथराव करने के साथ ही पुलिस की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दी थीं। इस मामले में 28 नामजद समेत 300 सौ अज्ञात हमलावरों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। पूर्व में डोडा तस्करी में पकड़े गए नजमुल समेत उसके चचेरे भाई अमजद को प्रमुख साजिशकर्ता के तौर पर नामजद किया गया था।

सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी लेने के लिए लिंक पर क्लिक करें

पुलिस अब तक 62 आरोपियों को भेज चुकी है जेल 

इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे की मदद से अज्ञात हमलावरों की पहचान शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई और नाम प्रकाश में आए, जिसमें पूर्व विधायक मुस्लिम खां के बेटों के नाम भी शामिल थे। इस मामले में पुलिस अब तक 62 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। इसके अलावा ककराला कांड के आरोपी जहांगीर पुत्र दुर्रानी निवासी वार्ड 18 कस्बा ककराला के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है। डीएम की संस्तुति के बाद पुलिस ने जेल जाकर आरोपी को नोटिस तामील कराया है। इस संबंध में एसएचओ हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि इससे पहले 11 आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की जा चुकी है।ककराला कांड

सचिवालय

Leave a Comment