Independence Day 2024 मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा एवं डीजीपी गौरव यादव मौजूद रहे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मौके पर लोगों को संबोधित किया।
Independence Day 2024 राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी लेने के लिए पंजाब ने बहुत भारी कीमत अदा की है। 80 फीसदी शहीद पंजाब से थे। देश की हरित क्रांति में पंजाब ने अहम योगदान दिया लेकिन उसकी भी भारी कीमत अदा करनी पड़ी है। मुख्यमंत्री ने ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी बोले 11 में से 10 खिलाड़ी पंजाब के थे
Happy Independence Day 2023 : Punjab के CM ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
Independence Day 2024 सीएम मान ने कहा कि भू जलस्तर 600 फीट पर जा गिरा है।
पंजाब की आप सरकार ने पुराने जल स्रोतों को फिर से रिवाइव किया है। नहरों रजबाहों में पानी आया है और पाइप डालकर पानी को नहरों से खेतों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। आजादी का 78वां दिवस मनाया जा रहा है और इतने सालों में देश की पहली मालवा नहर का प्रोजेक्ट पंजाब में चालू किया गया।
Independence Day 2024 मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वतंत्रता दिवस के समारोह में कहा
28 सितंबर को शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस के मौके पर उनकी प्रतिमा मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी तैयार हो रहा है और उसका नाम शहीद करतार सिंह सराभा के नाम पर रखने की सिफारिश की गई है।
जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने निजी सेक्टर का जीवीके गोइंदवाल पावर प्लांट खरीद लिया है। अब पंजाब बिजली बेचने लगा है। पिछले कुछ महीनो में 300 करोड़ की बिजली बेची जा चुकी है।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com