Hyundai जल्द करेगी i20 Facelift लांच, जानिए फीचर्स

हर कार कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स की कार लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर Hyundai…

हर कार कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स की कार लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर Hyundai अपने i20 Facelift के फीचर्स से करेंगी तगड़ा वॉर. भारत में चार पहिया वाहनों में अग्रणी कम्पनी हुंडई अपना अलग दबदबा रखती है ऐसे ही हुंडई मोटर भारत में लगातार अपने नए वाहनों को लॉन्च कर रही है.

नई माइक्रो एसयूवी एक्सटर को लॉन्च करेगी

इतना ही नहीं जुलाई 2023 की शुरुआत में कंपनी अपनी नई माइक्रो एसयूवी एक्सटर को लॉन्च करेगी. जबकि हुंडई ने अपनी i20 हैचबैक के फेसलिफ्ट Hyundai i20 Facelift वर्जन की भी देश में टेस्टिंग शुरू कर दी है. टेस्टिंग मॉड्यूल को पूरी तरह से कवर किया गया था, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. हालांकि इसके नए डिज़ाइन वाले अलॉय व्हील और टेललैंप साफ दिखाई दे रहे हैं.

कैसा है Hyundai i20 Facelift डिजाइन

अगर हम इसके डिजाइन की बात करें तो हैचबैक का अपडेटेड वर्जन रिवाइज्ड फ्रंट और रियर बंपर, नए हेडलैंप क्लस्टर के साथ थोड़े रिपोजिशन्ड एलईडी डीआरएल और एरो-शेप्ड इनलेट्स के साथ ग्रिल मिल सकती है. टेललैंप्स को जेड-शेप्ड एलईडी डिजाइन एलिमेंट के साथ दिया जा सकता है.

जानिए कैसा है Hyundai i20 Facelift इंटीरियर

आपको बताते चले कि जैसा की नई 2023 Hyundai i20 फेसलिफ्ट के इंटीरियर की जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि, इसमें नई थीम और नई अपहोल्स्ट्री मिलने की उम्मीद है. इस हैचबैक में एंबिएंट लाइटिंग, डैशकैम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और स्टैंडर्ड 6 एयरबैग मिल सकते हैं.

जानिए इसके दमदार फीचर्स

अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस फोन चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को देना जारी रखा जाएगा. मौजूदा इंजन सेटअप ही बरकरार रखे जाने की संभावना है.

ये भी पढ़े – स्मार्टफोन

जानिए कैसा है Hyundai i20 Facelift इंजन

अगर हम इसके इंजन की बात करें तो नई 2023 Hyundai i20 फेसलिफ्ट में 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन की पेशकश जारी रहने की उम्मीद है, जो जो क्रमशः 114Nm/83PS और 172Nm/120PS जनरेट करते हैं. इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले ट्रांसमिशन ऑप्शन ही मिल सकते हैं, जो 5-स्पीड मैनुअल, सीवीटी ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक हैं.

Read More : जानिए क्या हुआ जब लड़की ने फेमस होने के लिये बीच बाजार बनाई रील

जानिए Hyundai i20 Facelift लॉन्च और कीमत

अगर हम इसकी कीमत की बात करे तो कार निर्माता ने अभी तक इसकी लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपडेटेड अपडेटेड i20 को इसी साल त्योहारी सीजन तक लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. वर्तमान में i20 मॉडल लाइनअप 7.46 लाख रुपये से 11.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की प्राइस रेंज में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *