खर्चे के लिए रुपये नहीं देता था पति..करता था मारपीट,पत्नी ने सिलबट्टे से सिर कुचलकर मार डाला

खर्चे के लिए रुपये नहीं देता था पति..करता था मारपीट,पत्नी ने सिलबट्टे से सिर कुचलकर मार डाला बदायूं।इस्लामनगर थाना क्षेत्र में गांव अल्लैहपुर मड़ैया निवासी किसान महेश का हत्यारा और …

Read more

खर्चे के लिए रुपये नहीं देता था पति..करता था मारपीट,पत्नी ने सिलबट्टे से सिर कुचलकर मार डाला

बदायूं।इस्लामनगर थाना क्षेत्र में गांव अल्लैहपुर मड़ैया निवासी किसान महेश का हत्यारा और कोई नहीं बल्कि उसकी पत्नी ममता निकली। उसने फूंकनी और सिलबट्टा से सिर कुचलकर महेश की हत्या कर दी थी।बाद में शोर मचा दिया कि बदमाशों ने उसके पति की हत्या कर दी और उसके घर में लूटपाट की। पुलिस ने सोमवार को महेश हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा किया।

पुलिस ने किसान महेश की पत्नी ममता को गिरफ्तार कर लिया है।पूछताछ में उसने बताया कि उसका पति महेश ब्याज पर रुपये देता था। उसने करीब 10 साल पहले अपना खेत बेचा था। तभी से वह ब्याज का काम कर रहा था लेकिन वह उसको खर्चे के लिए रुपये नहीं देता था।इसी बात को लेकर उसके घर में रोजाना विवाद होता था और महेश उसके साथ मारपीट करता था जिससे वह तंग आ चुकी थी। हत्या से पहले भी उसका विवाद हुआ था। पति ने उसके साथ मारपीट की थी। रात करीब 2:00 बजे उसने पति की फुंकनी और सिल बट्टा से सिर कुचलकर हत्या कर दी। अपने रुपये और जेवर भूसे में जाकर छिपा दिए। पुलिस ने पूरा माल जेवर बरामद कर लिया है।

रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *