Ration dealer केंद्र सरकार ने फ्री राशन स्कीम को अगले पांच सालों तक के लिये बढ़ा दिया है। इस योजना के माध्यम से गरीबों को राशन मिल रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत राशन कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से 3 किलो रुपए चावल और 2 रुपए किलो गेहूं मिलता है। हर महीने राशन कार्ड धारक Ration dealer के यहां से अनाज लेते हैं कई बार डीलर राशन नहीं देने का बहाना बनाते लगते हैं और कभी.कभी तो तय कोटे से कम अनाज भी दे देते हैं।
कोरोना के बाद यूपी सहित अलग.अलग राज्यों में एक महीने में अतिरिक्त राशन दिया जा रहा है लेकिन राशन डीलरों के खिलाफ आये दिन लोग शिकायत कर रहे। सबसे ज्यादा शिकायत राशन कम देने की आ रही है।
Ration dealer राशन न मिलने पर कहा करें शिकायत Where to complain if you do not get ration
अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं और आपका Ration dealer भी आपके साथ ऐसा करता है या हर महीने अनाज नहीं देता है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिये आप अपने जिले स्तर पर जिलाधिकारी से शिकायत कर सकते है। उसके बाद संबंधित अधिकारी जांच करेंगे और अगर आरोप सही पाए गए तो डीलर के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। कई बार नियमों के खिलाफ जाकर काम करने वाले डीलरों की लाइसेंस भी रद्द कर दी जाती है।
Ration dealer की शिकायत हेल्पलाइन से करें
हमने आपको शिकायत करने के बारे में तो बता दिया लेकिन आप शिकायत कहांए कैसे और किस नंबर पर करेंगे अब इस बारे में जानकारी दे देते हैं। सभी राज्ये सरकारों ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस की सूची आपको खबर के लास्ट में मिलेगी। आप इन हेल्पलाइनों पर संपर्क कर राशन डीलर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Ration dealer की शिकायत ऑनलाइन कैसे करें How to complain about ration dealer online
नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराने के लिए जरूरी नंबर मिल सकता है। और पोर्टल पर भी शिकायत करने का कॉलम होता है। वहां पर भी कर सकते है। आप नेशनल फूड सिक्योरिटी के लिए बनाए गए पोर्टल पर जाकर तो नंबर ले ही सकते हैंए लेकिन हम आपके लिए यहां पर सभी राज्यों का नंबर दे रहे हैं ताकि जरूरत पड़ने पर आप इनका इस्तेमाल कर सकें।
यूपी में Ration dealer की शिकायत कैसे करें How to complain about ration dealer in UP
राशन के लिये योगी सरकार सख्त है। जहां.जहां शिकायतें मिलती है वहां सरकार के माध्यम से संबिधित अधिकारी कार्रवाई करते है। इसके बाद भी डीलर कम राशन दे रहा है। तो आप मुख्यमंत्री की 1076 1967 14445 1800 1800 150 हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करा सकते है। ऑनलाइन के लिये विभाग की बेवसाइड या जनसुनवाई पर भी शिकायत दर्ज करनी होती है। जिसका समाधान एक सप्ताह में किया जाता है।
युनिट पर कितना राशन मिलता है How much ration is available per unit
सरकार प्रत्येक राशन कार्ड धारक के प्रति युनिट पर तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल मिलते है। मान लो एक परिवार में चार सदस्य है तो उन्हें प्रति माह 12 किलों गेहूं और 8 किलो चावल मिलेंगे। अन्तोदय राशन कार्ड को प्रति माह 25 किलों राशन मिलता है। जिसमें 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल दिया जाता है। त्याहारों के मौके पर चीनी भी मिलती है
राशन कितने रूपये में मिलता है How much do you get ration for?
सरकार प्रत्येक राशन कार्ड धारक के प्रति युनिट पर तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल मिलते है। गृहस्थी राशन कार्ड धारका को गेहूं दो रूपये और चावल तीन रूपये प्रति युनिट दिया जा रहा है। अन्तोदय राशन कार्ड को 115 रूपये में 35 किलो राशन दिया जाता है। जबकि चीनी 18 रूपये किलो मिलती है।
फ्री वाला रशान कब तक मिलेगा When will you get free ration?
कोरोना के दौरान लगाये गये लॉकडाउन के दौरान भारत सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन योजना के अर्न्तगत राशन दिया जा रहा है। जिसे कई बार बढ़या गया। अलग.अलग राज्ये सरकारों ने कई बार इस योजना को बढ़या है।
Ration dealer ये रहे शिकायत के लिए हेल्प लाइन नंबर
Here are the help line numbers for complaints
उत्तर प्रदेश- 1800-180-0150
अरुणाचल प्रदेश – 03602244290
असम – 1800-345-3611
बिहार- 1800-3456-194
छ्त्तीसगढ़- 1800-233-3663
गोवा- 1800-233-0022
गुजरात- 1800-233-5500
हरियाणा – 1800-180-2087
हिमाचल प्रदेश- 1800-180-8026
झारखंड -1800-345-6598, 1800-212-5512
कर्नाटक- 1800-425-9339
केरल- 1800-425-1550
मध्य प्रदेश- 181, 1967
महाराष्ट्र- 1800-22-4950
मणिपुर- 1800-345-3821
मेघालय- 1800-345-3670
मिजोरम- 1860-222-222-789, 1800-345-3891
नागालैंड- 1800-345-3704, 1800-345-3705
ओडिशा -1800-345-6724 / 6760
पंजाब -1800-3006-1313
राजस्थान -1800-180-6127
सिक्किम – 1800-345-3236
तमिलना-1800-425-5901
तेलंगाना – 1800-4250-0333
त्रिपुरा- 1800-345-3665
उत्तराखंड – 1800-180-2000, 1800-180-4188
पश्चिम बंगाल – 1800-345-5505
दिल्ली – 1800-110-841
जम्मू – 1800-180-7106
कश्मीर – 1800-180-7011
अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह- 1800-343-3197
चण्डीगढ़ -1800-180-2068
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव- 1800-233-4004
लक्षद्वीप- 1800-425-3186
पुड्डुचेरी- 1800-425-1082
Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स
Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स
Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए