fbpx

Hindi News : दिल्ली में यमुना में बढ़े पानी का असर, जानिए क्या हैं ITO पर हालात

Hindi News : बारिश ने जहाँ एक तरफ पूरी तरह से लोगो जीवन अस्थव्यस्त कर दिया तो वहीँ अगर दिल्ली की बात की जाये तो इस समय दिल्ली के हालत बेहद ख़राब है जी हाँ आपको बताते चले कि दिल्ली में यमुना में बढ़े पानी का असर आसपास के इलाकों में अभी भी देखने को मिल रहा है। कश्मीरी गेट के पास सड़क से पानी भले ही उतर गया हो लेकिन आईटीओ के पास हालात में कोई सुधार नहीं है।

Hindi News : बस स्टैंड से लेकर आसपास की इमारतों के आगे पानी

इतना ही नहीं ITO पर बस स्टैंड से लेकर आसपास की इमारतों के आगे पूरा पानी लगा हुआ है। शनिवार को वीकेंड की वजह से भले ही लोगों की आवाजाही कम है लेकिन परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। सुबह भी यहां पानी पूरी तरह से कल जैसा ही नजर आ रहा है। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि पानी में धीरे-धीरे कमी हो रही है।

Hindi News

ये भी पढ़े – सचिवालय

Hindi News : सेना ने रातभर क्षतिग्रस्त हुए जल रेगुलेटर की मरम्मत की

आपको बताते चले कि दिल्ली पुलिस की तरफ से इस मार्ग पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है। एक तरफ से सड़क पर बैरिकेडिंग की हुई है। वहीं, कुछ ऑटो और दुपहिया वाहन भी यहां से गुजर रहे हैं। इससे पहले इंद्रप्रस्थ के समीप दिल्ली सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के रेगुलेटर को नुकसान पहुंचने के कारण आईटीओ और राजघाट के इलाके शुक्रवार को जलमग्न हो गए थे। सेना की मदद से सेना यमुना नदी के तेज बहाव के कारण इंद्रप्रस्थ के निकट क्षतिग्रस्त हुए जल रेगुलेटर (गति व्यवस्थापक) की मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है।

Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज

Hindi News : आईटीओ पर ट्रैफिक करना पड़ा था बंद

वहीँ दूसरी ओर सेना ने आईटीओ बैराज के पांच गेटों को जाम करने वाली गाद और कीचड़ को साफ करने का काम भी पूरा किया। शुक्रवार को आईटीओ और राजघाट के इलाकों में बाढ़ आने के कारण ट्रैफिक की आवाजाही पर पाबंदियां लगा दी गई थी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर कहा था कि WHO बिल्डिंग के पास नाले में क्षमता से अधिक पानी बहने के कारण आईपी फ्लाईओवर की ओर सराय काले खां से महात्मा गांधी मार्ग पर वाहनों की कोई आवाजाही नहीं होगी।

Leave a Comment