Hindi Latest News : Mission Impossible 7 तीन दिन में कितनी की कमाई, जानिए?
Hindi Latest News: How much did Mission Impossible 7 earn in three days, know?

Hindi Latest News : हाल ही में बॉलीवुड से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि इन दिनों एक मूवी बेहद चर्चा में है जो कि बॉक्स ऑफिस पर हाल ही में रिलीज हुई टॉम क्रूज की मचअवेटेड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन यानी मिशन इम्पॉसिबल 7 की ताबड़तोड़ कमाई जारी है. जबकि पिछले 15 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही सत्यप्रेम की कथा और पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 की रफ्तार धीमी पर गई है.
Hindi Latest News : Mission Impossible 7 ने तीसरे दिन की इतनी कमाई
वहीँ दूसरी ओर मिशन इम्पॉसिबल 7 की बात करें तो रिलीज के तीन दिनों में फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों की बात करें तो मिशन इम्पॉसिबल 7 ने तीसरे दिन 9 करोड़ की कमाई की है. जबकि 30.30 करोड़ फिल्म ने भारत में कमाई कर ली है. हालांकि वीकेंड पर फिल्म का आंकड़ा बढ़ने के पूरे आसार दिख रहे हैं.
ये भी पढ़े –Bollywood
Hindi Latest News : जानिए पहले और दूसरी दिन कितनी की कमाई
अगर हम और दिनों की बात करें तो पहले दिन मिशन इम्पॉसिबल 7 ने 12.3 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसमें 8 करोड़ इंग्लिश, 3.5 करोड़ हिंदी. 0.4 करोड़ तमिल और 0.4 करोड़ तेलुगु भाषा से फिल्म ने कमाए थे. वहीं दूसरे दिन की बात करें तो 9 करोड़ की फिल्म ने कमाई दूसरे दिन की थी, जिसमें 5.7 करोड़ इंग्लिश, 2.75 करोड़ हिंदी, 0.25 करोड़ तमिल, 0.3 करोड तेलुगू भाषा से कलेक्शन हुआ था.
Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज
Hindi Latest News : जानिए कौन कौन है रोल में
आपको बताते चले कि मिशन इम्पॉसिबल 7 में टॉम क्रूज के अलावा हेले एटवेल, विंग रहेम्स, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन और वैनेसा किर्बी नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म को समीक्षकों से अच्छा रिव्यू भी मिला है. वहीं फिल्म देखने वाले दर्शकों ने एक बार फिर टॉम क्रूज के धमाकेदार एक्शन की तारीफ की है.