fbpx

Hindi News:धान रोप रहे खेत में बिजली का करंट लगने से एक दर्जन मजदूर बालिकाएं घायल।

Hindi News:धान रोप रहे खेत में बिजली का करंट लगने से एक दर्जन मजदूर बालिकाएं घायल।

Hindi News एक की मौत आधा दर्जन जिला चिकित्सालय रेफर-

Hindi News:रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर ताहर खेड़ा के जंगल में एक खेत में धान की रोपाई कर रहे मजदूरों को करंट लगने से एक दर्जन से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल निजी वाहनों से सीएचसी सहसवान लाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल एक नाबालिक मजदूर बालिका ने दम तोड़ दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन से अधिक बालिकाओं को प्रथम उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

 

 

 

Hindi News हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हादसे में घायल हुए सभी मजदूर नाबालिक हैं। जिन्हें पारिश्रमिक पर खेत स्वामी द्वारा धान रोपने के वास्ते बुलाया गया था पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक नाबालिक बालिका के शव सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा है l
जानकारी के मुताबिक ग्राम शाहपुर ताहर खेड़ा निवासी खेत स्वामी बाबू का पुत्र गफूर अपने निकटवर्ती ग्राम सुकुर्रा से खेत में धान रोपाई के वास्ते दैनिक मजदूरी पर मजदूर लेने के लिए पहुंचा था

Hindi News
Hindi News

 

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

Hindi News जहां से वह एक पुरुष एक महिला तथा 8 नाबालिक बालिकाओं को ₹300 की मजदूरी पर खेत में रोपाई के वास्ते लेकर आया था।

बताया जाता है। की बाबू के खेत में 11000 विद्युत लाइन का एक विद्युत पोल खड़ा था जिस पर विद्युत लाइन जा रही थी। कि अचानक विद्युत स्पार्किंग होने से खेत में धान की रोपाई कर रहे मजदूरों पर आग की चिंगारी गिरी वही विद्युत पोल में भी करंट आने से खेत की रोपाई कर रहे सभी मजदूरों को करंट लग गया जिसके कारण खेत में हाहाकार मच गई जैसे तैसे मजदूरों को पानी से भरे खेत से बाहर निकाला गया गंभीर रूप से घायल सभी मजदूरों को खेत स्वामी जो टेंपो में भर भरकर उपचार वास्ते सीएचसी सहसवान लेकर पहुंचा

Hindi News

 

जहां उपचार के दौरान श्रमिक नाबालिक मजदूर सीमा पुत्री हरि सिंह 8 वर्ष की मौत हो गई।

जबकि गंभीर रूप से घायल खुशबू पुत्री शिवराज 14 वर्ष पूनम पत्नी लालाराम 32 वर्ष चंचल पुत्री लालाराम 12 वर्ष पूजा पुत्री छोटेलाल 24 वर्ष रूपा पुत्री कल्लू 10 वर्ष पुष्पा पुत्री छोटेलाल 18 वर्ष शिवानी पुत्री पीलवा रूपवती पुत्री सोहनलाल 13 वर्ष गंभीर रूप से घायल होने पर इन्हें स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशांत त्यागी व स्वास्थ्य कर्मचारियों ने प्रारंभिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया हादसे से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

Hindi News
Hindi News

 

जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह उपनिरीक्षक जय वीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ सीएचसी सहसवान पहुंचे

जहां उन्होंने हादसे में घायल हुए परिजनों को सांत्वना देते हुए मृतक नाबालिक मजदूर सीमा पुत्री हरि सिंह 12 वर्ष के शव को सील कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है।
हादसे में घायल हुए मजदूरों में 8 नाबालिक बालिकाएं हैं खेत स्वामी बाबू ने जानकारी देते हुए बताया कि वह हादसे के समय खेत पर मौजूद थे।
अचानक करंट लगने से सभी मजदूर घायल हो गए जिन्हें जैसे तैसे पानी भरे खेत से बाहर निकालकर उपचार वास्ते अस्पताल लेकर आए हैं।

दहेज की मांग

 

Leave a Comment

स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter
स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter