important steps:High school and Intermediate की मार्गसीट में शुद्धिकरण, कैम्प का आयोजन

important steps: High school and Intermediate
की मार्गसीट में शुद्धिकरण,
कैम्प का आयोजन
बुलंदशहर: कृष्ण कुमारबोर्ड ने उठाया बड़ा कदम High school and Intermediate परीक्षा पास छात्रों को अवगत कराया जाता है
कि मार्कशीट में शुद्धीकरण को लेकर
नाम, माता के नाम ,पिता के नाम ,और जन्मतिथि में किसी भी वर्ष में कोई त्रुटि हो तो दिनांक 19 जून से 21 जून 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज बुलंदशहर में शिविर कैंप ,सचिव ,माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के आदेश के अनुक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक बुलंदशहर के अनुपालन में गलतियों के त्वरित समाधान हेतु कैंप लगाया जा रहा है
स्वास्थ्य सम्बबन्धित जानकारी के लिए क्लिक करें
l
जिन High school and Intermediateछात्रों के नाम में ,पिता के नाम में, माता के नाम में ,या जन्मतिथि में या विषय में या सेक्स कोड में कोई त्रुटि हो
तुरंत संपर्क करें lपरीक्षा चाहे किसी वर्ष भी पास की हो l सभी त्रुटियों को (गलतियों को) सही किया जाएगा l
यह बोर्ड का बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है l
आप सभी संबंधित दस्तावेज आधार कार्ड ,मार्ग र्शीट ,टी सी आदि लेकर कैम्प मे प्रतिभाग करने की कृपा करें l और मार्कशीट में नाम पता जन्म तिथि आधी शुद्ध कराने का लाभ लें