हर गाड़ी कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च करती रहती है वहीँ आज हम इस लेख में ऐसी गाड़ी के बारे में बात करने जा रहे है जिसमे आपको मिलते है शानदार फीचर और दमदार इंजन। अगर आप भी बाइक लेने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी है जैसा की भारतीय बाजार में 100cc वाली कम्यूटर बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा है.
जानिए Hero HF Deluxe की कीमत
अगर हम इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 60,760 रुपये से शुरू होती है. यह कीमत बाइक के किक स्टार्ट वर्जन की है. जबकि सेल्फ स्टार्ट मॉडल का दाम 66,408 रुपये है. हलाकि इसमें कुछ बदलाव आपको देखने को मिल सकता है. इसकी पुष्टि हम नहीं करते है.
जानिए कैसे है Hero HF Deluxe के धांसू फीचर्स
अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो हीरो ने एचएफ डीलक्स का नया कैनवस ब्लैक एडिशन पेश किया है. इसमें ऑल-ब्लैक थीम है जिसमें हेडलैंप काउल, इंजन, लेग गार्ड, फ्यूल टैंक, एग्जॉस्ट पाइप, अलॉय व्हील और ग्रैब रेल शामिल हैं. हैंडलबार, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर सस्पेंशन क्रोम फिनिश को बनाए रखते हैं. नए स्ट्राइप्स ग्राफिक्स को हेडलैंप काउल, फ्यूल टैंक, साइड पैनल और अंडर सीट पैनल पर देखा जा सकता है.
ये भी पढ़े – स्मार्टफोन
Hero : i3S वेरिएंट के साथ ट्यूबलेस टायर्स
वहीँ दूसरी ओर ग्राहक इस बाइक को चार अलग-अलग रंग विकल्पों में से चुन सकते हैं. इसमें नेक्सस ब्लू, कैंडी ब्लेज़िंग रेड, ब्लैक के साथ हैवी ग्रे और स्पोर्ट्स रेड के साथ ब्लैक शामिल है. फीचर्स के रूप में आपको यूएसबी चार्जर मिलता है. सेल्फ और सेल्फ i3S वेरिएंट के साथ ट्यूबलेस टायर्स वाले अलॉय व्हील्स भी पेश किए गए हैं. अन्य फीचर्स में साइड स्टैंड इंडिकेटर और टो गार्ड शामिल हैं.
Read More : हीरो बाइक से जुडी अन्य जानकारी के यहाँ क्लिक करें
जानिए कैसा है Hero HF Deluxe का दमदार इंजन
अगर हम इसके इंजन की बात करें तो इंजन अधिकतम 8.02 PS की पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क देता है. यह 100cc स्प्लेंडर प्लस जैसा ही है. इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. प्रतिद्वंद्वी होंडा शाइन में 98.98 सीसी का इंजन है, जो 7.38 पीएस और 8.05 एनएम का उत्पादन करता है.
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com