Hero Glamour Xtec : हर बाइक कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक बाइक लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बतादें कि न्यू Hero Glamour Xtec दमदार 70 का माइलेज और देश के टू व्हीलर बाजार में आधुनिक फीचर्स वाली बाइक्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है। वहीँ ऐसे में Hero कंपनी ने अपनी पॉपुलर बाइक ग्लैमर को नए अवतार में पेश किया है। जिसका नाम Hero Glamour Xtec रखा गया है।
जानिए कैसा है Hero Glamour Xtec का डिज़ाईन
अगर हम इसके डिज़ाइन की बात करे तो इसमें आपको पहले से बेहतर LED हेडलैंप मिलता है। कंपनी की माने तो इस बाइक में लगी LED दूसरे बाइक्स की तुलना में 34 प्रतिशत ज्यादा रोशनी देती है। वहीं इसमें आपको 3D ब्रांडिंग, रिम टेप और ब्लू एक्सेंट लोगो भी कंपनी उपलब्ध कराती है। जिससे इसका डिज़ाइन और बेहतर लगने लगता है।
कैसा है Hero Glamour Xtec का पावरफुल इंजन
अगर हम इसके इंजन की बात करें तो इस आकर्षक लुक वाली Hero Glamour Xtec के इंजन और इसके पावर की बात करे तो इसमें XSens प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित 125cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 10.7 BHP की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको ऑटो सेल टेक्नोलॉजी मिल जाता है। कंपनी की माने तो इस बाइक की क्षमता 7 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज देने की है।
ये भी पढ़े – स्मार्टफोन
जानिए इसके अन्य फीचर्स
आपको बताते चले कि कंपनी अपनी इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फंक्शन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम, ‘इंटीग्रेटेड USB चार्जिंग’, कॉल और SMS अलर्ट के साथ गूगल मैप कनेक्टिविटी भी उपलब्ध कराती है। इसके साथ ही इसमें आपको हाई-लेवल क्लस्टर में गियर पोजीशन इंडिकेटर, इको मोड, टैकोमीटर और रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर (RTMi) जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। ऐसे में अगर आपकी योजना एक नई बाइक खरीदने की है तो आप एकबार इसे जरूर देख सकते हैं।
Read More : Viral Video: लड़की ने किया Belly Dance, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जानिए Hero Glamour Xtec की कीमत
यह बाइक आपको दो वेरिएंट में मिल जाएंगी। जिसमें पहले ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78,900 रुपये रखी गई है। वहीं इसके दूसरे डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 83,500 रुपये है।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com