Heroवाकई में हीरो है, इस बात का प्रूफ कंपनी आए दिन अपनी नई नई बाइक लॉन्च कर देती रहती है
Hero भारतीय ऑटो सेक्टर में अगर टू व्हीलर सेक्शन की बात करें हीरो बाइक कंपनी की तो हीरो एक ऐसी बाइक कंपनी है जो अच्छी अच्छी और नई पुरानी सभी बाइक को जबरदस्त टक्कर देती है।
Hero की बाइक की अगर सेल्स की बात की जाए
तो सेल्स के मामले में तो हीरो की हीरो स्प्लेंडर अच्छी अच्छी स्पोर्ट्स बाइक को भी फेल करने में सक्षम है। फिलहाल अब हीरो ने अपना रुतबा और भी आगे करने के लिए लॉन्च की है।
हीरो के अन्य मॉडल्स के लिए क्लिक करें
इस हीरो की नई बाइक का नाम है Hero Passion XTec इसमें आपको मिल रहे है
जबरदस्त फीचर्स और लेटेस्ट न्यू फीचर और स्पेसिफिकेशन, साथ ही साथ इस बाइक का माइलेज भी इतना तगड़ा है कि इसके माइलेज को देख लोग काफी प्रसन्न हो रहे है। आइए पूरी जानकारी जानते है इस Passion XTec Bike की फुल जानकारी।
Hero Passion XTec Bike 2023 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की अगर बात की जाए तो हीरो की बाइक Passion XTec बाइक में आपको सभी डिजिटल फीचर्स मिलेंगे। इसमें आपको डिजिटल फीचर्स के तौर पर डिजिटल स्पीडोमीटर कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, काल एंड एसएमएसअलर्ट, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर आदि जैसे सभी फीचर्स शामिल किए गए हैं।
Hero Passion XTec Bike 2023 का इंजन और कीमत
इंजन की बात करें तो Passion XTec बाइक में आपको एक 110cc, सिंगल-सिलेंडर, BS6-अनुरूप इंजन दिया गया है. यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गयाभाई. साथ ही साथ इसका मोटर आपको 7,500rpm पर 9bhp का पीक टॉर्क और 5,000rpm पर 9.79Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। माइलेज के मामले में यह बाइक आपको देने वाली है करीब 68kmpl तक का दमदार माइलेज। हीरो की इस बाइक की कीमत आपको शो रूम प्राइस पर पड़ने वाली है, जो करीब 74,590 रुपये में उलब्ध होगी।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com