शुभ्रा रंजन IAS Study Centre पर लगा भारी जुर्माना, CCPA की बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने कोचिंग संस्थान शुभ्रा रंजन IAS Study Centre पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सीसीपीए ने…

नई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने कोचिंग संस्थान शुभ्रा रंजन IAS Study Centre पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सीसीपीए ने यह जुर्माना यूपीएससी सीएसई 2023 के परिणाम के संबंध में भ्रामक दावों का विज्ञापन देने के लिए लगाया है।

 

 

 

 

विज्ञापन हटाने के दिए गए निर्देश
सीसीपीए ने भ्रामक विज्ञापन को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश भी दिया है। सीसीपीए ने रविवार को कहा कि शुभ्रा रंजन IAS Study Centre ने अपने विज्ञापनों में महत्वपूर्ण जानकारी छिपाई। संस्थान के विज्ञापनों में दावा किया था कि यूपीएससी सीएसई 2023 में शीर्ष 100 में 13 छात्र,शीर्ष 200 में 28 छात्र, और शीर्ष 300 में 39 छात्र शुभ्रा रंजन IAS Study Centre के थे। सफल उम्मीदवारों के नाम और तस्वीरें भी प्रमुखता से प्रदर्शित की गईं थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *