Health Tips नई दिल्ली। सर्दी के मौसम में भी रोजाना नहाते हैं इसके लिए ये लोग गर्म पानी का यूज करते हैं वैसे तो मांसपेशियों को नरम करने के लिए गर्म पानी की सिकाई बेहतर होती है लेकिन रोजाना अत्यधिक गर्म पानी से नहाना आपके लिए हानिकारक हो सकता है जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं
Health Tips सर्दी का मौसम अपने चरम पर है कुछ लोगों इस सर्दी को हाड़ कंपाने वाली सर्दी भी कहते हैं
क्योंकि इस मौसम में चले वाली हवा शरीर के अंदर तक असर करती है सर्दी के इस प्रकोप से बचने के लिए लोग इनर स्वेटर जैकेट ऊनी कैप और न जानें क्या.क्या यूज करते हैं
इन सबके बीच में लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैंए जो सर्दी के मौसम में भी रोजाना नहाते हैं इसके लिए ये लोग गर्म पानी का यूज करते हैं वैसे तो मांसपेशियों को नरम करने के लिए गर्म पानी की सिकाई बेहतर होती है लेकिन रोजाना अत्यधिक गर्म पानी से नहाना आपके लिए हानिकारक हो सकता है जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं
Health Tips स्किन हो सकती है ड्राई
अगा आप ज्यादा गर्म पानी से नहाते हैं तो आपकी स्किन ड्राई हो सकती है साथ ही गर्म पानी से स्किन पर रेश्ये भी हो सकते हैं जिसमें खुंजली और दूसरी दिक्कत भी हो सकती है जो सालों साल आपको परेशान कर सकती हैं
Health Tips गर्म पानी बातों के लिए हानिकारक
गर्म पानी से नहाने से आपके बालों को भी नुकसान हो सकता है दरअसल गर्म पानी से नहाने पर बालों की नमी कम हो जाती है और इससे बाल ड्राई और रफ होने लगते हैं लगातार गर्म पानी के इस्तेमाल से स्कैल्प में भी ड्राईनेस बढ़ जाती है जिस वजह से ड्रैंडफ और हेयर फॉल की समस्या हो सकती है
Health Tips नाखूनों के लिए हानिकारक
गर्म पानी से नहाने से नाखून को भी नुकसान होता है दरअसल पानी नाखूनों को मुलायम बना देता है जिसकी वजह से यू टूटने लगते हैं गर्म पानी नाखूनों का नेचुरल ऑयल भी निकाल देता है जिससे नाखूनों में रुखापन और कमजोरी आ जाती है जिससे नाखून बढ़ाने पर तिरकने लगते हैं इसलिए सर्दी के मौसम में ज्यादा गर्म पानी यूज नहीं करना चाहिए अगर बहुत ज्यादा जरूरत है तभी आपको गर्म पानी यूज करना चाहिए
Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स
Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स
Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com