Haryanvi Dance Video:इस डांसर के आगे सपना चौधरी भी फेल ,यकीन नहीं तो वीडियो देखें

Haryanvi Dance Video : सोशल मीडिया पर एक हरियाणा की गाने पर एक लड़की ने गजब का डांस किया। Haryanvi Dance जो सोशल मीडिया पर जमकर वयारल हो रही है। लोग …

Read more

Haryanvi Dance Video : सोशल मीडिया पर एक हरियाणा की गाने पर एक लड़की ने गजब का डांस किया।

Haryanvi Dance जो सोशल मीडिया पर जमकर वयारल हो रही है। लोग जमकर लाइक और कमेंट कर रहे है। लोग कमेंट में सपना चौधरी से बेस्ट बता रहे है।

अगर आप स्टेज डांस शो और लाइव परफॉर्मेंस के दीवाने हैं और सपना चौधरी-गोरी नागोरी के वीडियोज देखते हैं तो आपको इस लड़की का डांस जरूर देखना चाहिए। पिंक और व्हाइट सूट पहने इस लड़की ने ऐसा गजब का डांस किया है कि सपना और गोरी नागोरी को भी फेल कर दिया है। इस तड़कते-भड़कते डांस को देख आप फेमस डांसर को भी भूल जाएंगे।

 

vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें

गोरी नागोरी ने बेबाक अंदाज में किया Haryanvi Dance, सब देखते रहे गये

हरियाणवी इंडस्ट्री की मशहूर डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) इन दिनों बिग बॉस के घर में अपनी दमदार पर्सनैलिटी का लोहा मनवाती दिखाई दे रही हैं. बीते दिन बिग बॉस के एपिसोड में गोरी नागोरी के लिए स्पेशल स्टेज शो रखा गया था. जहां पर उनका बेबाक अंदाज देखने को मिला था.

 

Haryanvi Dance गोरी नागोरी पर से दर्शकों की नजरें हटाए नहीं हट रहीं थी.

जिस तरह गोरी नागोरी इन दिनों टीवी पर अपनी दमदार अदाओं का जादू चलाती नजर आ रही हैं, तो वहीं इंटरनेट पर भी उनके कई गाने तेजी से वायरल होते दिख रहे हैं अब एक बार फिर गोरी नागोरी का एक पुराना म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. गोरी नागोरी इस वीडियो में स्टेज शो पर परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं.

 

 

 

Haryanvi Dance गोरी नागोरी की परफॉर्मेंस देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग उनके शो में पहुंचे हैं.

गोल्डन और काले कलर के लिबास में गोरी नागोरी ने कमाल के डांस मूव्स दिखाएं हैं. वायरल हो रही वीडियो में गोरी नागोरी पॉपुलर सॉन्ग बदली बदली लागे पर कदम थिरकाती नजर आ रही हैं.

गोरी नागोरी का यह गाना पॉपुलर यूट्यूब चैनल बाबा एनआरजी केएलवी रिकॉर्डिंग स्टूडियो पर रिलीज किया गया था. गोरी नागोरी का यह वीडियो साल 2018 में खूब छाया रहा और फिर एक बार इस गाने की धूम देखने को मिल रही है. गोरी नागोरी के इस वीडियो को 3 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. 16000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाया है. गोरी नागोरी का यह गाना तरुण पांचाल और रुचिका जांगिड़ ने गाया है.

Bollywood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *