fbpx

11 मार्च को हरियाणा दौरे पर पीएम मोदी, 1 लाख करोड़ रुपये के 112 NH प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ और आधारशिला रखेंगे

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी जोर-शोर से चुनावी रैलियां कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी देश के विभिन्न राज्यों में आए दिन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी सोमवार, 11 मार्च को हरियाणा के दौरे पर रहने वाले हैं. इस दौरान पीएम मोदी, विभिन्न राज्यों के करीब एक लाख करोड़ के 112 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का शुभारंभ और आधारशिला रखेंगे.

 

 

 

हरियाणा दौरे पर पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 11 मार्च को हरियाणा की गुरुग्राम का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 12:00 बजे गुरुग्राम पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री यहां से देश भर के विभिन्न राज्यों में 1 लाख करोड़ की अधिक की कीमत के 112 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का शुभारंभ और आधारशिला रखेंगे.

 

 

गुरुग्राम में पीएम का भव्य कार्यक्रम: गुरुग्राम कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका एक्सप्रेस वे का भी शुभारंभ करेंगे. दिल्ली और गुरुग्राम के बीच एनएच-48 पर बने इस एक्सप्रेस वे से दिल्ली और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक के संचालन में फायदा मिलेगा. द्वारका एक्सप्रेस वे की लंबाई करीब 19 किलोमीटर है. 8 लेन के इस एक्सप्रेस वे को बनाने पर करीब 4100 करोड़ की लागत आई है. इसका एक हिस्सा करीब 10.2 किलोमीटर का दिल्ली से हरियाणा बॉर्डर का है, जबकि दूसरा हिस्सा करीब 8.7 किलोमीटर का बसाई आरओबी से खिड़की दौला का है. इसके साथ ही इस एक्सप्रेस वे से आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली से गुरुग्राम बाईपास से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी.

 

 

लखनऊ रिंग रोड की भी आधारशिला रखेंगे पीएम नरेंद्र मोदी: इसके साथ ही प्रधानमंत्री 9.6 किलोमीटर के 6 लेन वाले अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 नांगलोई-नजफगढ़ से सेक्टर 24 द्वारका सेंक्शन के साथ ही उत्तर प्रदेश में 4600 करोड़ की लागत से विकसित किए गए लखनऊ रिंग रोड की भी आधारशिला रखेंगे. वहीं, आंध्र प्रदेश में एनएच 16 पर 2950 करोड़ से विकसित किए गए आनंदपुरम-पेंडुरथी-अनाकापल्ली खंड, हिमाचल प्रदेश में एनएच 21 पर कीरतपुर से नेरचौक जिसकी कीमत 2750 करोड़, कर्नाटक में 2750 करोड़ के प्रोजेक्ट के के साथ ही करीब 20,500 करोड़ के 42 अन्य प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे.

 

 

32,700 करोड़ की अन्य 39 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे PM: इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न राज्यों में नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट के तहत कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसमें आंध्र प्रदेश में बेंगलुरु-कडप्पा-विजयवाड़ा एक्सप्रेस वे के करीब 14000 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले 14 पैकेज, कर्नाटक में 8000 करोड़ से बनने वाले एनएच 748ए पर बेलगाम हुनगुंद रायचूर सेक्शन की आधारशिला रखेंगे. हरियाणा में 4900 करोड़ की लागत से बनने वाले शामली अंबाला हाईवे की भी आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही पंजाब में 3800 करोड़ से बनने वाले अमृतसर बठिंडा कॉरिडोर की भी आधारशिला रखेंगे. वहीं, देश के विभिन्न राज्यों में करीब 32,700 करोड़ की अन्य 39 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

Leave a Comment