Haryana and Punjab में मिठास घोलने की बड़ी पहल, सीएमब सैनी और स्पीकर कल्याण ने देखी विधानसभा की कार्यवाही

चंडीगढ़: Haryana and Punjab के बीच एसवाईएल, हिंदी भाषी क्षेत्र व राजधानी समेत कई मुद्दों पर दशकों से खींचतान चली आ रही है। इन मुद्दों पर दोनों ही राज्यो के राजनीतिक दल आपस मे टकराते रहे हैं। हरियाणा की ओर से खींचतान भरे रिश्तों में मंगलवार को मिठास घोलने की एक पहल की गई।

Haryana and Punjab High Court ने बुधवार को शंभू बॉर्डर को लेकर बड़ा फैसला सुनाया आदेश देते हुए कहा कि सरकार अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड्स एक सप्ताह के भीतर हटा दें।

यह पहलभी हरियाणा की तरफ से हुई है। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को पंजाब विधानसभा के चल रहे बजट सत्र की कार्यवाही देखने के लिए पहुंचे।

अहम बात यह है कि स्पीकर व मुख्यमंत्री के पंजाब विधानसभा जाने की पहले से कोई सूचना पंजाब विधानसभा सचिवालय को नही थी। दोनो अचानक से पंजाब विधानसभा पहुंचे। पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने हरियाणा के दोनों वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया।दोनों के सदन पहुंचने पर पंजाब के सीएम भगवंत मान सहित सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी सदस्यों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री व स्पीकर का मेज थपथपा कर स्वागत किया।

Haryana and Punjab रिश्तों में मंगलवार को मिठास घोलने की एक पहल की गई

सीएम नायब सैनी ओर स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने करीब 20 मिनट तक सदन की कार्यवाही देखी। इसके बाद वह करीब आधा घंटा स्पीकर चैंबर में गए। इस दौरान स्पीकर संधवां के अलावा पंजाब के कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहे। इस दौरान पंजाब के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा भी मौजूद रहे।

इस दौरान पंजाब के नेताओं ने जहां हरियाणा के दोनो नेताओं का स्वागत किया वहीं हरियाणा व पंजाब के सांस्कृतिक मामलों पर भी चर्चा हुई। हरियाणा विधानसभा में इन दिनों बजट सत्र का मध्यावधि अवकाश चल रहा है। हरियाणा विधानसभा का दूसरा चरण बुधवार से शुरू होगा ओर पंजाब सरकार बुधवार को अपना बजट पेश करने जा रही है।

Haryana and Punjab : हरियाणा का पंजाब के साथ एसवाईएल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में विवाद चल रहा है। चण्डीगढ़ में हरियाणा द्वारा जहां विधानसभा की नई इमारत बनाई जा रही है वहीं पंजाब इसका विरोध कर रहा है। ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा स्पीकर हरविंद्र कल्याण के पंजाब विधानसभा में जाने के बाद नई चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

 

Leave a Comment