Gedgets

Nothing Phone 2 की Hands-on Photo आई सामने, आज होगा लॉन्च

Hands-on photo of Nothing Phone 2 surfaced, will be launched today

Nothing Phone 2 : इस समय हर कंपनी अपने आपको मार्किट में आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर Nothing Phone (2) आज यानी 11 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाला है। इस डिवाइस को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) से प्री-बुक किया जा सकता है। हाल ही में अपकमिंग फोन की हैंड्स-ऑन तस्वीर सामने आई है।

इतना ही नहीं पिछले दिनों कंपनी ने इस स्मार्टफोन का बैक पैनल आधिकारिक तौर पर टीज किया था, जिसमें फोन का रियर लुक दिखता है। कंपनी द्वारा टीज किए गए डिजाइन में Phone (1) और Phone (2) में कोई अंतर देखने को नहीं मिलता है। हालांकि, कंपनी का दावा है कि अपकमिंग फोन में बेहतर डिजाइन के साथ-साथ दमदार प्रोसेसर भी मिलेगा। अब तक कंफर्म हो चुके फीचर्स के अनुसार इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है।

जानिए कैसे है Nothing Phone 2 अन्य फीचर्स

अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो TechDocterz नाम के एक यूजर ने इस अपकमिंग नथिंग फोन की हैंड्स-ऑन इमेज ट्विटर पर शेयर की है। इस फोन के रियर पैनल और पैकिंग बॉक्स के साथ-साथ इसके साइड्स भी दिखाए गए हैं। फोन के साइड वाले हिस्से में पावर और वॉल्यूम बटन्स देखे जा सकते हैं। इसके पैकिंग बॉक्स के साथ USB type C ट्रांसपैरेंट चार्जिंग केबल, SIM कार्ड इजेक्टर पिन और वारंटी कार्ड देखा जा सकता है।

ये भी पढ़े – स्मार्टफोन

जानिए Nothing Phone 2 के लीक हुए फीचर्स

आपको बताते चले कि Nothing Phone (2) को आज यानी 11 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन का डिस्प्ले FHD+ रेजलूशन को सपोर्ट करेगा। नथिंग का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसके साथ 12GB तक RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज

जानिए कैसा है Nothing Phone 2 कैमरा सेटअप

अगर हम कैमरा सेटअप की बात करे तो फोन के बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP + 50MP के दो कैमरे मिल सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Nothing OS 2 के साथ आएगा। फोन में 4,800mAh की बैटरी के साथ USB Type C वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल सकता है।

जानिए कैसा है Nothing Phone 2 डिस्प्ले ऑप्शन

अगर हम इसके डिस्प्ले के ऑप्शन की बात करें तो पिछले साल लॉन्च हुए Nothing Phone (1) में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन में FHD+ रेजलूशन का डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 12GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। नथिंग फोन 1 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button