करीब 30 वर्षों के बाद लोगों को Gyanvapi Campus की बैरिकेडिंग के पास से दर्शन करने की अनुमति मिली
जिला अदालत के द्वारा वाराणसी के Gyanvapi Campus स्थित तहखाने में पूजा-पाठ शुरू करने के आदेश के बाद आज करीब 30 वर्षों के बाद आम लोगों को वहां लगी बैरिकेडिंग के पास से दर्शन करने की अनुमति मिल गई है। up
शाम 4 बजे के बाद से ही आम जनता को दर्शकों की प्रतीक्षा के बाद यह अवसर मिला
श्रद्धालु दूर से ही अपने आराध्य की प्रार्थना कर काफी उत्साहित हैं।सीएम योगी किसानों की फसलों के मुआवजे पर हुए सख्त,17 एडीएम से जवाब तलब