Gujarat : अहमदाबाद एटीएस ने दो साल पहले राजकोट के सोनी बाजार से तीन युवकों को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। तीनों के तार अल-कायदा से जुड़े थे और अब अदालत ने तीनों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। ये युवक पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और मजदूरी की आड़ में आतंकी संगठन का प्रचार कर रहे थे।
लव जिहाद में फंसी युवती को Gujarat पुलिस ने बचाया, गांधीनगर से असम ले गया था आरोपी
अहमदाबाद एटीएस का शक अदालत में सच साबित हुआ। राजकोट की स्थानीय आदालत ने तीनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा दी है। तीनों युवक मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।
Gujarat पुलिस को मिले सबूत
2 साल पहले गुजरात एटीएस को खुफिया जानकारी के आधार पर पता चला था कि पश्चिम बंगाल के तीन युवक राजकोट की सोनी बाजार में मौजूद हैं। तीनों मजदूरी की आड़ में खूंखार आतंकी संगठन अल-कायदा का प्रचार कर रहे थे। सूचना मिलते ही एटीएस ने 31 जुलाई 2023 को सोनी बाजार में छापेमारी की और राजकोट रेलवे स्टेशन से तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

