Gippy Grewal:पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के घर पर हुई फायरिंग

Gippy Grewal पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल ने उनके घर पर हुई फायरिंग की पुष्टि कर दी है। Gippy Grewal  ने उनके घर के बाहर कनाडा…

Gippy Grewal

Gippy Grewal पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल ने उनके घर पर हुई फायरिंग की पुष्टि कर दी है।

Gippy Grewal  ने उनके घर के बाहर कनाडा के समय के अनुसार मध्य रात्रि एक बजे के करीब फायरिंग हुई। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर लारेंस बिश्नोई  की ओर से ड़ाली गइ पोस्ट पर भी हैरानी जाहिर की। पंजाबी गायक ने कहा कि जिस समय गोलीबारी हुई वह घर पर मौजूद नहीं थे। हमलावरों ने चार गोलियां चलाई जो उनकी गाड़ी व गैरेज पर लगी। यह गोली उनकी लेम्बोर्गिनी पर लगी है। गिप्पी कुछ समय पहले ही अपने नए घर में शिफ्ट हुए है।

 

 

Gippy Grewal  ने कहा कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है।

Gippy Grewal
Gippy Grewal

उन्होंने कहा कि लारेंस बिश्नोई से कभी बात नहीं हुई और न ही उनको जानते हैं। पोस्ट देख कर हैरानी हुई। गिप्पी ग्रेवाल ने सलमान खान से दोस्ती से भी इंकार किया है। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ दो बार सलमान खान से मिले हैं। पहले जब वह बिग बॉस में गए थे। वहीं दूसरी बार अपनी फिल्म मौजां के ट्रेलर लांच पर आए थे।

 

 

 कनाडा में बीते शनिवार पंजाबी गायकGippy Grewal के बंगले पर फायरिंग की गई।

Gippy Grewal
Gippy Grewal

यह दावा लारेंस बिश्नोई ग्रुप ने किया है। कनाडा के वैंकुवर के व्हाइट राक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल का बंगला है। जहां पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया है कि यह गोलीबारी लारेंस ग्रुप ने करवाई है।हालाकि गिप्पी ग्रेवाल का इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।

इंटरनेट मीडिया पर बिश्नोई ने लिखाए श्हां जी सत श्री अकाल राम राम सबनूए आज वैंकुवर व्हाइट राक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर फायरिंग लारेंस बिश्नोई ग्रुप ने करवाई है। सलमान खान को बहुत भाई.भाई करता है तूए बोल अब बचाए तुम्हें तेरा भाईए और सलमान खान को भी मैसेज है कि तुम्हें वहम है कि दाऊद तुम्हारी हेल्प कर देगा।

Official Webside panjab

Gippy Grewal कोई नहीं बचा सकता तुम्हें हमसे सिद्धू मूसेवाला के मरने पर बहुत ओवर एक्टिंग की है

तुमने तुम्हें सब पता है कि कितना अहंकारी बंदा था इसके कौन.कौन से क्रिमिनल बंदों के साथ ये टच में था। जब तक विक्की मिड्डूखेड़ा जी रहा था तुम आगे.पीछे फिरते थे बाद में सिद्धू का ज्यादा दुख हो गया तुम्हें रडार में आ गया तू भी अब बताते हैं तुम्हें ये ट्रेलर दिखाया है तुम्हें अब फिल्म जल्द रिलीज होगी।

Yamaha की इस धांसू Bike ने मचा रखा है मार्किट में दमदार इंजन से धमाल, जानिए फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *