Ganga Express Way बदायूँ।मंडलायुक्त बरेली मंडल बरेली सौम्या अग्रवाल, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, जनपद शाहजहांपुर के विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस व जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मंगलवार को लोक लेखा समिति के अधिकारियों के साथ बिनावर पहुंचकर गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण एवं औद्योगिक गलियारा निर्माण का औचक रूप निरीक्षण किया।
Ganga Express Way समिति ने कार्य की प्रगति को देखा एवं इन कार्यां में किए गए व्यय धनराशि के संबंध में जानकारी ली।
मण्डलायुक्त निर्देश दिए कि कार्य तेज गति से कराया जाए जिससे कि समय से पूर्ण हो सके। कार्य में किसी भी प्रकार की शीतलता न बरती जाए। मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य जनपद में प्रगति पर है। सदर तहसील अन्तर्गत बिनावर क्षेत्र के पास गंगा एक्सप्रेस के समीप औद्योगिक गलियारा का यूपीडा द्वारा निर्माण कराया जा रहा है।
Ganga Express Wayऔद्योगिक गलियारा से लोगों को रोजगार मिलेगा।
जनपद मेंGanga Express Way लगभग 92 किमी लंबाई का सदर, बिल्सी, बिसौली और दातागंज तहसील से गुजर रहा है। औद्योगिक गलियारा बनने से क्षेत्र का तीव्र गति से विकास होगा। औद्योगिक गलियारे में विभिन्न प्रकार उद्योग लगेंगे जिसका लाभ जनपद के लोगों को मिलेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल व जिला खनन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे
Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स
Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स
Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए