जालसाज ने कॉल कर बीएससी की छात्रा से ठगे 50 हजार रूपये

जालसाज ने कॉल कर बीएससी की छात्रा से ठगे 50 हजार रूपये

ठग ने लैपटॉप देने के नाम पर छात्रा से तीन बार में 50 हजार रुपये कराए ट्रांसफर

बदायूं।मोबाइल फोन के जरिये ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला शुक्रवार दोपहर कोतवाली पहुंचा। अयोध्यागंज मोहल्ला निवासी बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा के पास कॉल आई और उसे एक निजी कंपनी में चयनित कर लिए जाने की कहकर उसे विश्वास में ले लिया गया। लैपटॉप देने के नाम पर उससे तीन बार में करीब 50 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए।

अयोध्यागंज मोहल्ला निवासी असगर की बेटी खुशी के मोबाइल फोन पर कॉल बृहस्पतिवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे आई। कॉल करने वाले ने खुद को निजी कंपनी का अफसर बताकर खुशी से कहा कि नौकरी के लिए उसका चयन कर लिया गया है।रजिस्ट्रेशन की औपचारिकता पूरी करने और लैपटॉप के लिए उसे 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने होंगे। इसके बाद खुशी ने तीन बार में 49 हजार 463 रुपये उसके बताए नंबर पर ट्रांसफर कर दिए।कंपनी की ओर से उसके पास कोई और मैसेज नहीं आया तो खुशी को ठगी का अहसास हुआ। उसने संबंधित फोन नंबर पर कॉल भी की, लेकिन रिसीव नहीं हुई। छात्रा ने पिता समेत परिजनों को पूरे घटनाक्रम से अवगत करा दिया। बाद में असगर बेटी के साथ कोतवाली पहुंचे। छात्रा खुशी की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर भी दी गई है। इधर, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। फिर भी वह हकीकत का पता करेंगे। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment