flood in ganga river:सहसवान तहसील क्षेत्र में बहने वाली गंगा नदी में आई बाढ़
flood in ganga river:प्रभावित 4 ग्रामों को देखने के लिए जिला अधिकारी मनोज कुमार ने तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा अधीनस्थों को निर्देश दिए कि वह बाढ़ की स्थिति पर 24 घंटे नजर रखें तथा flood in ganga river से प्रभावित किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी नहीं होना चाहिए इसके लिए हमें और ड्यूटी पर मुस्तैद लोगों को 24 घंटे सतर्क एवं सजग रहना होगा इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर
बाढ़ का पानी 2 दिन से स्थिर होने के कारण flood in ganga riverसे प्रभावित चारों गांव टापू बने हुए हैं
आने जाने के लिए प्रशासन द्वारा आठ नावे 24 घंटे लगाई गई हैं जो पीड़ित परिवारों को लाने ले जाने का कार्य कर रही हैं l
ज्ञात रहे पहाड़ एवं मैदानी क्षेत्रों में लगातार हुई मूसलाधार वर्षा के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ गया जिसके कारण तहसील क्षेत्र में बहने वाली flood in ganga river के किनारे 4 ग्राम परशुराम नगला वीर सहाय नगला खागी नगला भमरोलिया में बाढ़ का पानी भर जाने से ग्राम की डेढ़ हजार से ज्यादा आबादी प्रभावित हो गई
आवागमन का साधन पूर्ण रूप से बंद हो गया
प्रशासन ने पीड़ित परिजनों को आवागमन के वास्ते 8 नाव की व्यवस्था कराई उपरोक्त नाव से पीड़ित परिजन अपना रोजमर्रा का सामान तथा पशुओं को लेकर गंगा महावा नदी बांध पर अस्थाई कैंप करने के उद्देश्य आ जा रहे हैं flood in ganga river पर नजर रखने के लिए प्रशासन द्वारा क्षेत्र में चार बाढ़ चौकिया तथा कई स्थानों पर राहत चौकिया खोली गई है गंगा का बढ़ रहा जलस्तर बीते 2 दिनों से धीमा पड़ा है जिससे पीड़ित परिजनों एवं प्रशासन ने राहत की सांस ली है l
जिला अधिकारी मनोज कुमार सहसवान तहसील क्षेत्र में बहने वाली गंगा नदी से प्रभावित ग्राम भमरो लिया खागी नगला वीर सहाय का नगला परशुराम नगला पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया
व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही साथ उन्होंने पीड़ित परिजनों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना
उन्हें अश्वासन दीया कि प्रशासन उनके साथ 24 घंटे खड़ा है तथा किसी भी विषम परिस्थितियों में प्रशासन पीड़ितों की मदद करने के लिए तैयार है उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार किसी समय प्रशासन से मदद ले सकते हैं उन्होंने कहा कि लोगों को बाढ़ के प्रति सतर्क एवं सजग रहना होगा सतर्कता एवं सजगता से ही हम बाढ़ से मुकाबला कर सकते हैं l
जिला अधिकारी के साथ उप जिला अधिकारी प्रेमपाल सिंह तहसीलदार शरणानंद प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशांत त्यागी एडीओ पंचायत लक्ष्मण सिंह ग्वाल सहित भारी तादाद में राज्य कर्मचारी पुलिसकर्मी एवं क्षेत्र के समाजसेवी एवं जागरूक लोग उपस्थित थे l