अशांत Manipur में पांच आईईडी बरामद किये गये

Manipur के इंफाल पूर्व जिले में कुल 21.5 किलोग्राम वजन के पांच आईईडी मिले हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि मंगलवार को मोंगलहाम के समीप …

Read more

Manipur के इंफाल पूर्व जिले में कुल 21.5 किलोग्राम वजन के पांच आईईडी मिले हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि मंगलवार को मोंगलहाम के समीप माफीटेल रिज में ‘स्पीयर कोर’ और Manipur पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान ये आईडी बरामद किये गये। उसने बताया कि एक कुत्ते ने इन विस्फोटकों की बरामदगी में अहम भूमिका निभायी।
पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान 5.5 किलोग्राम के दो आईईडी, चार किलोग्राम का एक आईईडी, 3.5 किलोग्राम के दो आईईडी और 25 मीटर ‘कॉर्डटेक्स’ तार बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *