निजी वाहन पार्किंग में खड़े वाहनों में लगी आग..धूं-धूं की आवाजों से दहल गया मोहल्ला

निजी वाहन पार्किंग में खड़े वाहनों में लगी आग..धूं-धूं की आवाजों से दहल गया मोहल्ला तीन निजी वाहन जलकर हुए राख आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त सहसवान।नगर के मोहल्ला चौधरी में तहसील …

Read more

निजी वाहन पार्किंग में खड़े वाहनों में लगी आग..धूं-धूं की आवाजों से दहल गया मोहल्ला

तीन निजी वाहन जलकर हुए राख आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त

सहसवान।नगर के मोहल्ला चौधरी में तहसील कार्यालय से 200 कदम दूर एक निजी वाहन पार्किंग में खड़े वाहनों में दोपहर 12:00 बजे के लगभग अचानक आग लग गई आग इतनी तेज थी की पल भर में आग की लपटों ने एक दर्जन से ज्यादा वहानों को अपनी चपेट में ले लिया।धूं-धूं कर जल उठे वाहनों से धायं धायं की हो रही आवाज से जहां मोहल्ले वासी दहशत में आ गए वहीं मोहल्ले वासी भी जल रहे वाहनों की आग बुझाने का जैसे ही प्रयास करते वैसे ही धायं धायं की आवाज के कारण कोई भी आगे नहीं बढ़ पा रहा था।उनके प्रयास निरर्थक हो रहे थे और आग बढ़ती जा रही थी मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जैसे तैसे आग का गोला बने वाहनों पर तेज धार से पानी बरसा कर आग पर नियंत्रण पाया तब तक तीन निजी वाहन जलकर राख हो चुके थे लगभग आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए तथा आग की लपटो से आधा दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गएl

जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला चौधरी में गुड्डू चौधरी नामक एक युवक निजी वाहन पार्किंग बनाकर वाहन स्वामियों से किराया वसूल करता है पार्किंग में दो दर्जन से ज्यादा निजी वाहन स्वामी अपने-अपने वाहनों को खड़ा करते हैं।बताया जाता है अपराह्न 12 बजे के लगभग पार्किंग में एक दर्जन से ज्यादा निजी वाहन खड़े हुए थे जिसमें कई वाहन सीएनजी पेट्रोल डीजल इलेक्ट्रिक के थे। अचानक लगी आग धीरे-धीरे तेज गति पकडते चली गई।

जब तक लोग समझ पाए तब तक काफी देर हो चुकी थी आपके बारे में सही जानकारी जब हो पाई जब पेट्रोल के वाहन धाएं धाएं की आवाज के साथ फटने शुरू हो गए तो लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया देखते-देखते ही पल भर में सड़कों पर हजारों लोगों की भीड़ लग गई कुछ लोगों ने जल रहे वाहनों पर पानी फेंक कर बुझाने का प्रयास किया तो आग भड़कती चली गई मामले की जानकारी तत्काल दमकल विभाग को दी गई सायरन बजाती हुई दमकल वाहन और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे कठिन प्रयास के बाद जैसे तैसे आग पर लगभग 2 घंटे बाद नियंत्रण पाया जब तक आग पर नियंत्रण पाया तब तक चर्चा है आग में डॉ प्रशांत माहेश्वरी राकेश शर्मा सहित तीन लोगों के निजी वाहन जल कर रहा हो गए जबकि आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए आग से आधा दर्जन से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गएl

बताया जाता है।निजी पार्किंग वाहन वाहन स्वामी द्धारा अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था जिससे प्रतिमाह वाहन खड़ा करने के नाम पर हजारों रुपये की वाहन स्वामियों से वसूली की जाती थी यही नहीं उपरोक्त निजी वाहन पार्किंग में इलेक्ट्रिक ईरिक्शाओं की भी चार्जिंग की जाती है।चर्चा है मोहल्ले वासियों ने भी कई बार अवैध रूप से संचालित निजी वाहन पार्किंग की शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की थी।परंतु किसी भी उच्च अधिकारी ने इस और ध्यान नहीं दियाl

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *