दातागंज में सरकारी जगह पर दुकानों का निर्माण करने के आरोप में ग्राम प्रधान समेत आठ पर एफआईआर
महिला का आरोप…ग्राम प्रधान ने कराया था अवैध कब्जा,दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव दियोरी का मामला
दातागंज। कोतवाली क्षेत्र के गांव दियोरी में सरकारी जगह पर अवैध कब्जाकर दुकानों का निर्माण करा दिया गया।जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ गालीगलौज और मारपीट की गई।इस संबंध में पीड़ित महिला ने ग्राम प्रधान और उसके पिता समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।ग्राम दियोरी निवासी रामदेवी पत्नी स्व.चरण सिंह का कहना है।कि गाटा संख्या 432 पट्टे की जगह है और इसी जगह में उसका परिवार रहता है।
आरोप है।कि उसी जगह के सामने जावेद, सप्पू,सुआ, इल्यास, उदयवीर और लालाराम आदि ने ग्राम सभा की निकास की जगह पर अवैध कब्जा कर लिया। इसमें ग्राम प्रधान इरेंद्र और उसके पिता संतोष का पूरा सहयोग था। आरोपियों ने ग्राम प्रधान और उसके पिता से आर्थिक साठ-गांठ कर सरकारी जगह पर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण करा लिया।इससे उसके प्लॉट पर आने-जाने का रास्ता बंद हो गया।जब उसने अवैध कब्जा करने का विरोध किया तो आरोपियों ने उससे गालीगलौज कर दी। राम देवी ने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने और मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। राम देवी का कहना है कि आरोपी लगातार ग्राम सभा की जगह पर अवैध कब्जा करते आ रहे हैं। इस संबंध में इंस्पेक्टर अरिहंत कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि तहरीर आई थी, जिस पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। विवेचना में जो भी सच्चाई सामने आएगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।