fbpx

filmअधूरा सफर में डब्यू करने जा रही – पूजा मिश्रा

मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – कमला प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ उत्तर प्रदेश जो कि एक आईoएसoओo 9001:2015 प्रमाणित कम्पनी है। के द्वारा अपनी दूसरी अवधी भाषा की फीचरfilm “अधूरा सफर” की शूटिंग 11/11/20242 से 2/12 /2024 तक कमलापुरम स्टूडियो लखनऊ में होगी।

मराठमोळी अभिनेत्री नेहा शिंदे को एक Bollywood Film के लिए चुना गया है,नेहा संतोष शिंदे हिंदी फिल्म लोरी में नजर आएंगी

film की जानकारी कुणाल श्रीवास्तव ने बताया

लखनऊ से पूजा मिश्रा इस फिल्म के माध्यम से अपना डेब्यू करने जा रही हैं। यह एक बेहतरीन अदाकारा हैं और आप ने बहुत से मंचों से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर चुकी हैं।

सुनहरी दुनिया में इनका पहला कदम कमला परिवार के द्वारा निर्मित हो रही फिल्म से रखने जा रही हैं।

पूजा मिश्रा इस अवधी भाषा की फीचर film “अधूरा सफर” को लेकर अति उत्साहित हैं।

filmअधूरा सफर में डब्यू करने जा रही - पूजा मिश्रा
filmअधूरा सफर में डब्यू करने जा रही – पूजा मिश्रा

इसी के साथ ही कमला परिवार को भी खुशी है कि कई नई प्रतिभाओं को सम्मानित रूप से मंच उपलब्ध कराने में सफलता के साथ एक कदम आगे की ओर बढ़ाया है।

इस filmका निर्देशन युवा निर्देशक श्री संतोष कुमार यमराज जी द्वारा किया जाएगा। इसके निर्माता श्री कुणाल श्रीवास्तव जी और सह निर्माता श्री अजय कुमार श्रीवास्तव जी हैं।

“अधूरा सफर” फिल्म ग्रामीण परिवेश पर आधारित एक शानदार पारिवारिक फिल्म है जिसमें स्वच्छ मनोरंजन संदेशप्रद कहानी है। गीत और संगीत को कर्ण प्रिय बनाने का कार्य कमला रिकॉर्डिंग स्टूडियो लखनऊ ने किया है।

Leave a Comment