film sanstha के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी भारतवासियों को दी होली की शुभकामनाएं

film sanstha के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी जनपद,प्रदेश, भारतवासियों को दी होली की शुभकामनाएं गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट- “संत कबीर फ़िल्म एव टेलीविजन वेलफेयर”…

film sanstha के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी भारतवासियों को दी होली की शुभकामनाएं

film sanstha के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी जनपद,प्रदेश, भारतवासियों को दी होली की शुभकामनाएं
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट- “संत कबीर फ़िल्म एव टेलीविजन वेलफेयर” फ़िल्म संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धीरज श्रीवास्तव “प्रिंस” फ़िल्म यूनियन की तरफ से समस्त जनपद,प्रदेश,भारत वासियों को होली के पावन पर्व की बधाई देते हुए

 

film sanstha रंगों के इस त्योहार पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाने व जीवन मे आनंदमय उत्सव का आनन्द लेने का त्यौहार है।

 

film sanstha के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी भारतवासियों को दी होली की शुभकामनाएं

इस त्यौहार को खुशियों के साथ एक दूसरे के साथ मिल कर मनाये।फ़िल्म यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि होली का ये पर्व सबके जीवन मे सुख शांति का अवसर के साथ शुख समृद्धि और खुशी लेकर आये तथा समाज मे मैत्री बंधन को खूब मजबूत करें।बस यही कामना है कि रंगों का ये त्यौहार सभी के जीवन मे खूब सुख समृद्धि लेकर आये। ये त्यौहार रंगों का त्यौहार खुशियों का त्यौहार हैं

 

ये भी देखें – देसी भाभी की लप-लप करे कमरिया,पर लोग हुए दीवाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *