Film Industries में अभिनय से ही अच्छी पहचान बनती हैं – जसविंदर कौर पंजाब की रहने वाली नवोदित कलाकार जसविंदर कौर ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया
Film Industries लाइन में आए हुए मुझे करीब 10 वर्ष हुए हैं।
वह इस समय मायानगरी के उपनगर अंधेरी में रह रही हैं। अंधेरी में रह कर उन्होंने फिल्म , सीरियल, मॉडलिंग, रॉकिंग शो शर्ट्स किए हैं। मुझे अच्छा काम करने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि हिंदी मूवी ” नाम होता है, जो आने वाली है। जिसमे एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी के साथ काम किया हैं।
Film Industries एक और फिल्म ” हम दो हमारे 12 , में अभी काम किया हुआ है।
कॉमेडी टी. वी . सीरियल ” मेरी सास भूत हैं ‘ के अलावा ढेर सारी फिल्म, बेबसिरिज में काम किया हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे अभिनय से ही फिल्म इंडस्ट्रीज में पहचान बनाई जा सकती हैं।जो मुझे अभिनय के कारण फिल्म लाइन में मुझे अच्छा सम्मान मिल रहा है।