मैं Film Industries में अच्छी पहचान बनाना चाहता हूं। अमिताभ अवस्थी

गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट -Film Industries  कलाकर अमिताभ अवस्थी ने बताया कि मैं लखनऊ शहर का रहने वाला हूं । मेरी प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ…

मैं Film Industries में अच्छी पहचान बनाना चाहता हूं। अमिताभ अवस्थी

गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट -Film Industries  कलाकर अमिताभ अवस्थी ने बताया कि मैं लखनऊ शहर का रहने वाला हूं । मेरी प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ और झांसी से हुई है। और पी.जी. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से किया है ।

 

 

Film Industries मुझे अभिनय,गायन,लेखन और ऐसे ही क्रियेटिव कार्यों में बचपन से ही बेहद रुचि रही है।

काफी सालों तक मैं लखनऊ महोत्सव में भी भाग लेता रहा हूं ।और पुरस्कार भी प्राप्त किए। कुछ समय तक मैने थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया हैं। फिल्मी दुनिया से मेरी पहचान हुए लगभग 10 साल हो गए है। शुरूवात यहां लखनऊ और आसपास में शूट होने वाली फिल्मों और अन्य प्रोजेक्ट्स में जूनियर्स के रूप में काम करने का मौका मिला। उसके बाद धीरे धीरे मुझे फीचर और कैरेक्टर आर्टिस्ट के रूप में फिल्मों,

 

 

Film Industries वेब सीरीज, एड शूट और कुछ सीरियल में काम करने का मौका मिला।

उन्होंने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि मैंने सावधान इंडिया,क्राइम पेट्रोल, क्राइम अलर्ट,और भाई क्या चल रहा है,सब सतरंगी और मूवी सहर,सत्यमेव जयते-2,चूना,गुलाबो- सिताबो,मैडम चीफ मिनिस्टर,उड़ान,लकीरें आदि और कई सारी वेबसीरीज में छोटे छोटे रोल किए हैं । कुछ अवधी भाषा के प्रोजेक्ट्स और भोजपुरी मूवी जैसे अघोरी, हमार नियति, पावर स्टार,बेजुबान,समझौता आदि भी की है ।jio

अभी तो ये कदम चलना सीख ही रहे है और ये यात्रा अभी चल ही रही है,आशा और विश्वास है कि ये यात्रा यूं ही निरंतर चलती रहे बस आप सब लोगो का प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे यही कामना है।

 

Desi Bhabhi Sexy Video: देसी भाभी छत पे साड़ी पहनी पतली कमर लटकते किया जबर दस्त डांस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *