Elvish Yadav नशा एक ऐसी लत ह जिसमें इंसान घुसता तो अपनी मर्जी से है लेकिन बाहर अपनी मर्जी से नहीं आ पाता।
Elvish Yadav नशा करने के भी अलग.अलग तरीके होते हैं। कई बार लोग ऐसी.ऐसी चीजों से नशा करते हैं जिनके बारे में जानकर आपके रोंगटे खड़े होजाएंगे।
हाल ही में मशहूर यूट्यूबर Elvish Yadav की रेव पार्टी चर्चा में है। आरोप है कि बिग बॉस विनर एल्विश के साथियों ने प्रतिबंधित सांपों के जहर के इस्तेमाल के साथ.साथ विदेशी लड़कियों को भी पार्टी में बुलाया। अब दोस्तों के साथ.साथ एल्विश पर भी केस दर्ज हुआ है। इस एक मामले से आइये समझते हैं कि सांपों के जहर का इस्तेमाल लोग नशे के लिए क्यों और कैसे करते हैं
Elvish Yadav सांप के जहर का नशा करते हैं लोग
लोग नशे के लिए अजीबोगरीब चीजों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जहरीले सांपों के जहर का भी नशा करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जी हां! चंडीगढ़ में कुछ साल पहले दो युवकों का एक ऐसा मामला सामने आया था जो खुद को जीभ पर कोबरा से डसवाकर नशा करते थे। इन युवकों की हरकत को देखने के बाद वैज्ञानिक भी बेहद हैरान थे।
Elvish Yadav पार्टी से बरामद हुए 9 जिंदा सांप
हाल ही में एल्विश यादव और उनके दोस्तों के कब्जे से 20 मिलीलीटर जहर और 9 जिंदा सांपों को बरामद किया गया। इनमें 5 कोबरा एक अजगर दो दोमुंहे सांप और एक रेट स्नेक शामिल थे। इन सांपों के जहर का इस्तेमाल पार्टियों में नशे के लिए किया जाता था। अब जाहिर तौर पर आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा
कि आखिर मौत देने वाले इन जहर का इस्तेमाल नशे के लिए कैसे होता है अगर होता भी है तो क्या ये सुरक्षित है सांप के जहर का इस्तेमाल दवा बनाने में होता है वो भी बेहद कम क्वांटिटी में। ऐसे में इसका इस्तेमाल नशे के लिए भला कैसे किया जाता होगा चलिये ऐसे ही कई सारे सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं।
Elvish Yadav पहले झटका लगता है और फिर
अगर बात करें पिछले मामले की तो सांप के जहर का नशे के तौर पर इस्तेमाल करने वाले दो राजस्थानी युवकों को लेकर जानकारी दी गई कि सांप के काटे जाने के बाद इन्हें पहले तो झटका लगता था। इसके बाद सब धुंधला हो जाता था और फिर करीब 1 घंटे के लिए पूरा शरीर सुन्न पड़ जाता था। हैरानी की बात तो ये है कि उन्हें ये सब अच्छा लगता था।
हाई क्लास सोसाइटी के युवा भी शामिल
आपको बताते चलें कि ड्रग एडिक्ट कई युवा सांपों के जहर का नशा करते हैं। इनमें कई सारे तो हाई क्लास सोसाइटी से ताल्लुक रखते हैं। बीते दिनों मध्यप्रदेश के इंदौर में भी लड़कियों में इस तरह के ड्रग एडिक्शन का मामला सामने आया था।
आखिर क्यों जहर के नशे से नहीं होती मौत
अगर सांपों के जहर से नशे की बात करें तो लोग अकसर अपने नशे की लत को बढ़ाने के लिए जहरीले पदार्थों का सेवन करते हैं। कोबरा के जहर को प्रोसेस कर इसे इतना हल्का बना दिया जाता है कि इससे मौत नहीं होती। इसका असर शराब या फिर दूसरे नशीले पदार्थों से भी ज्यादा असरदार होता है। एक रिसर्च की मानें तो इस जहर का इस्तेमाल करने वाले लोगों को तीन से चार हफ्तों तक खुशी महानता और काफी ज्यादा नींद का भी अहसास होता है।
Mobile Se Atm Pin Kaise Banaye ,मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com