नयी दिल्ली: कांग्रेस ने पार्टी नेता सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में आरोप पत्र दाखिल करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित कारवाई बताया और कहा कि इसके खिलाफ पूरे देश में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का घेराव किया जाएगा।
नेशनल हेराल्ड केस में ED का बड़ा एक्शन, सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा,“नेशनल हेराल्ड के विषय में जो प्रक्रियाएं चल रही हैं, वो नई नहीं हैं, क्योंकि जब ये केस शुरू हुआ था, तभी हमने कहा था कि ये बड़ा विचित्र मामला है। यह केस बिना एक रुपए, बिना एक रुपए की प्रॉपर्टी के स्थानांतरण के शुरू हुआ है।
नेशनल हेराल्ड की पुरानी प्रॉपर्टी को मैनेज करने के लिए एक नॉट फॉर प्रॉफिट- सेक्शन-8 की कंपनी बनाई गई जिसमें श्रीमती गांधी और अन्य लोग जुड़े हुए थे। इसमें ना डिविडेंड दिया जा सकता है और ना ही वाणिज्यिक आदान-प्रदान हो सकता है।”
ED केस को राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से चलाया जा रहा है, जो दिख रहा
उन्होंने कहा,“ ED इस कड़ी में एक मनगढ़ंत और झूठा केस रचा गया है। उसी श्रृंखला में चार्जशीट दाखिल करने की भी प्रक्रिया हुई है। शुरुआत से इस मामले का कानूनी रूप से सामना किया जा रहा है। यह एक फेक मामला है जिसमें कोई तथ्य नहीं है। अंततोगत्वा इस मामले में कोर्ट अपनी स्पष्टता रखेगा। इस केस को राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से चलाया जा रहा है, जो दिख रहा है।”
ED पार्टी महासचिव संगठन के.सी. वेणुगोपाल ने कहा,“मोदी-शाह सरकार की विपक्ष के खिलाफ बदले की भावना से काम करने की कोई सीमा नहीं है। श्रीमती गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ स्तर से बहुत नीचे उतरकर, राजनीति से प्रेरित और मनगढ़ंत नेशनल हेराल्ड मामले का इस्तेमाल कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो विपक्ष की आवाज को डराने और चुप कराने की कोशिश का स्पष्ट उदाहरण है।