नौतन। प्रखंड क्षेत्र के मंगलपुर कला पंचायत के वार्ड संख्या तीन, चार व पांच में एनजीओ का नाम लेकर आए तीन युवकों ने लोगों को Fraud का शिकार बनाया। युवकों ने सरकारी स्तर से सामग्री वितरित करने का झांसा देकर 30 ग्रामीणों के खाते से लाखों रुपये की निकासी कर ली। गुरुवार को सभी पीड़ितों ने प्रखंड मुख्यालय में पहुंचकर बीडीओ से शिकायत की।
युवकों ने इन लोगों के खाते से पार किए रुपये
पीड़ित में डेबा चौधरी, रामायण राय, गंगाधर गिरी, सीता साह, लखन साह, मोतीरानी देवी, उर्मिला कुंवर, जटही देवी, शंकर शर्मा, ढोंढा महतो, रामलोचन साह, चंद्रिका पांडेय आदि का नाम शामिल है।
-पीड़ितों ने बताया कि पिछले सप्ताह युवक गांव में आए थे। खुद को एनजीओ का कर्मी बताकर आधारकार्ड, पैनकार्ड एवं बॉयोमीट्रिक डिवाइस पर अंगूठे का निशान ले लिया।
-बताया कि सरकार की ओर से काजू, बादाम, च्यवनप्राश व कंबल आदि मिलने वाला है। लालच में आकर ग्रामीणों ने आधारकार्ड, पैनकार्ड और अंगूठे का निशान भी दे दिया।
-पांच दिनों तक इंतजार करने के बाद जब एनजीओ के कर्मी नहीं आए। तब ग्रामीणों को चिंता हुई।