चेकिंग के दौरान एआरटीओ को चालक नहीं दिखा सका कागज….. स्कूली वैन सीज
उझानी।चेकिंग के दौरान बुधवार को एआरटीओ अंबरीश कुमार ने स्कूली बच्चे ले जा रही एक और वैन सीज कर दी। वैन में करीब 14 बच्चे थे। चालक के कागज नहीं दिखा पाने पर कार्रवाई की गई।
पिछले दिनों निजी वैन सवार तीन बच्चों और चालक की मौत के बाद एआरटीओ ने अभियान शुरू किया। इसके तहत वह बुधवार सुबह पंखा रोड पर पहुंचे। उन्हें एक वैन में एक स्कूल के कई बच्चे सवार मिले। मांगने पर चालक पंजीकरण के कागजात नहीं दिखा सका। बाद में एआरटीओ ने वैन को सीज कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। बता दें कि पांच दिन पहले भी एक स्कूल के चार वाहनों को सीज किया गया था।