fbpx

dowry harassment:दहेज लोभियों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत…पति सास सहित पांच लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज

dowry harassment सहसवान।नगर के मोहल्ला हरना तकिया निवासी अतीक पुत्र अब्दुल वाहिद ने कस्बा जगत सखानू थाना अलापुर निवासी दो महिलाओं सहित पांच लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न के नाम पर पुत्री का उत्पीड़न गाली गलौज मारपीट करने का अपराध थाना कोतवाली सहसवान में दर्ज कराया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैl

 

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

 

dowry harassment पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में अतीक ने बताया

उसकी पुत्री निशा की शादी 12 अक्टूबर वर्ष 2021 को अलीमुद्दीन पुत्र नईमुद्दीन वार्ड नंबर 7 कस्बा जगत सखानू थाना अलापुर जनपद बदायूं के साथ रीति रिवाज से की थी।शादी में उसने 10 लाख  रुपए से ज्यादा खर्च किए परंतु पुत्री निशा के ससुराल वाले निशा का और दहेज लाने के नाम पर उत्पीड़न करने लगे उन्होंने मोटरसाइकिल एवं दो तोले सोना और लाने को कहा जिस पर मेरी पुत्री निशा ने इनकार कर दिया तो आरोपी दिन रात उसके साथ मारपीट एवं मानसिक उत्पीड़न करने लगे कई बार रिश्तेदारों को लेकर समझौता करने का प्रयास किया परंतु निराशा हाथ लगीl

 

dowry harassment उपरोक्त आरोपों एक दिन अकबराबाद चौराहे पर मेरी पुत्री को अकेला छोड़कर यह कहते हुए चले गए

कि जब तक दहेज की मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक तुम हमारे घर मत आनाlअतीक ने थाना कोतवाली सहसवान आरोपी अलीमुद्दीन ,नफीस बेगम, खुशनुमा, फूल बी, नन्हे, पुत्रगण नईमुद्दीन वार्ड नंबर 7 निवासी जगत सखानू थाना अलापुर के विरुद्ध धारा 498/330/504 दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3/4 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी हैl

 

shri ram mandir aayodhya: 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शेफ़ विष्णु 7000 किलोग्राम का हलवा बनाएंगे

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

Leave a Comment