डीएम ने अनुपस्थित तीन कार्मिकों व अधिशासी अभियंता जल निगम से स्पष्टीकरण तलब करने के दिए निर्देश….

डीएम ने अनुपस्थित तीन कार्मिकों व अधिशासी अभियंता जल निगम से स्पष्टीकरण तलब करने के दिए निर्देश….

बदायूँ।जिलाधिकारी मनोज कुमार ने गुरुवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बुटला दौलत उझानी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें सेंटर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं मिली। उन्होंने साफ सफाई की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अनुपस्थित तीन कार्मिकों से स्पष्टीकरण तलब कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से उनको उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम में जलापूर्ति प्रारंभ न होने पर अधिशासी अभियंता जल निगम से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बुटला दौलत उझानी के निरीक्षण के दौरान डॉ0 ओम नारायण सिंह चिकित्सा अधिकारी वहां मौजूद मिले। उपस्थिति पंजिका देखने से ज्ञात हुआ कि कुल सात कार्मिक वहां तैनात हैं। जिनमें से चार मौजूद थे जबकि एएनएम रीना, स्टाफ नर्स प्रीति लाल तथा स्टाफ राम अवतार अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने अनुपस्थित तीन कार्मिकों से स्पष्टीकरण तलब कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से उनको उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि टेली मेडिसिन कॉल सेंटर में 03 अप्रैल को पांच कॉल प्राप्त हुई वही माह मार्च 2024 में कुल 66 कॉल प्राप्त कर लोगों को ऑनलाइन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को टैली मेडिसिन सेवा का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोग इस टेली मेडिसिन सेवा का उपयोग कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें। उन्हें हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में साफ सफाई कमी दिखाई दी। उन्होंने तत्काल वहां समुचित साफ-सफाई व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उन्होंने ग्राम के निरीक्षण के दौरान पाया कि जल जीवन मिशन के पाइपलाइन का रेस्टोरेशन हो चुका है लेकिन जलापूर्ति अभी प्रारंभ नहीं हुई है। इस पर उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर सम्बंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment