नगर एवं देहात क्षेत्रों में अकीदत के साथ अदा की अलविदा जुमे की नमाज….
देश की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ की गई
सहसवान।नगर एवं देहात क्षेत्रों में अलग-अलग मुस्लिम भाइयों ने अलविदा जुमा की नमाज अता की किसी भी नवाजी को कोई दिक्कत ना हो मस्जिदों में खास इंतजाम किए गए थे। पालिका प्रशासन ने मस्जिदों के बाहर चुना डलवाया सफाई व्यवस्था का बेहतर इंतजाम किया। सुरक्षा की दृष्टि से अपर पुलिस अधीक्षक देहात ने भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया जगह-जगह तथा संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात कियाl
मुसलमानों के सबसे पवित्र माह रमजान के जुमा अलविदा के मौके पर मस्जिदों में इंतजामिया कमेटी ने खास इंतजाम किए। सभी लोग नए वस्त्र पहनकर नमाज अदा करने के लिए जाते हैं।रमजान उल मुबारक के आखिरी जुमा को अलविदा कहा जाता है। जुम्मा अलविदा की नमाज अता करने के लिए नगर एवं देहात क्षेत्र में भारी तादाद में मुस्लिम भाइयों ने नमाज अता की तथा दुआएं मांगते ए अल्लाह हमारी नमाजे और रौजों को कुबूल फरमाए और हमारे मुल्क में अमन चैन कायम रहे एक दूसरे में मोहब्बत व खुलूश पैदा कर देl
मोहल्ला काजी जामा मस्जिद कोर्ट के पैसे इमाम नईम अब्दुल्ला ने जुमा अलविदा की नमाज अता कराई,lमोहल्ला शहबाजपुर जामा मस्जिद में जुमा अलविदा की नमाज पेशे इमाम कारी खलीक उर रहमान ने अदा काराई इसके अलावा नगर व देहात में भी अकीदत के साथ नमाज अता कराई गईlपुलिस व प्रशासन ने अलविदा की नमाज सकुशल ब शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com