आगे निकलने की होड़ में दौड़ाया ट्रैक्टर, DJ सिस्टम समेत ट्रॉली पलटी, पांच कांवड़िये घायल

आगे निकलने की होड़ में दौड़ाया ट्रैक्टर, DJ सिस्टम समेत ट्रॉली पलटी, पांच कांवड़िये घायल

बदायूं। DJ उझानी क्षेत्र में कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को एक-दूसरे से आगे निकालने की होड़ की वजह से बदायूं मार्ग पर रविवार दोपहर हादसा हो गया। आगे निकलने की होड़ में बरेली के आंवला क्षेत्र के कांवड़ियों की ट्रॉली पर लगा डीजे साउंड हिला तो ट्रॉली समेत पूरा सिस्टम सड़क पर पलट गया। इसकी चपेट में आने से किशोर समेत पांच कांवड़िये घायल हो गए।

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट के लिए क्लिक करें

 बदायूं मार्ग पर जिरौली मोड़ से पहले आंवला

क्षेत्र के गांव मानपुर और अजुध्या निवासी कांवड़ियों की दो टोलियों ने अलग-अलग वाहनों पर डीजे साउंड सिस्टम लगा था। बताते हैं कि एक ढाबा के सामने से दोनों वाहनों के चालकों में आगे निकलने की होड़ शुरू हो गई। उसी दौरान मानपुर के ट्रैक्टर चालक ने रफ्तार बढ़ाई तो अजुध्या निवासी कांवड़ियों के ट्रैक्टर को उसके चालक ने साइड में लेने की कोशिश की।

Amroha:अमरोहा हादसा :मोहर्रम के जुलूस के दौरान हाइटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से दस वर्षीय बालक सहित दो लोगो की मौत

 

उसी दौरान उसकी ट्रॉली मय DJ साउंड सिस्टम के साथ पलट गई।

कई कांवड़िया डीजे सिस्टम की चपेट में आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने राहगीरों और अन्य कांवड़ियों की मदद से घायलों कांवड़ियों को एंबुलेंस के जरिये राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचवा दिया। घायल कांवड़ियों में दीपक (14) पुत्र ब्रजपाल और अजय (16) पुत्र साहब सिंह को भर्ती कर लिया गया।

 

 

तीन कांवड़ियों के मामूली चोट आने पर उन्हें घर भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी कांवड़िया को कोई खास चोट नहीं है। दोपहर परिवार के लोग उन्हें अपने साथ घर ले गए।

दहेज की मांग

Leave a Comment