Divya Pahuja Murder Case: पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा

Divya Pahuja Murder Case :दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में गैंगस्टर संदीप गड़ौली की महिला दोस्त रही दिव्या पाहुजा की हत्या को लेकर रोज…

Divya Pahuja Murder Case

Divya Pahuja Murder Case :दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में गैंगस्टर संदीप गड़ौली की महिला दोस्त रही दिव्या पाहुजा की हत्या को लेकर रोज नई बातें और खुलासे हो रहे हैं वहीं अभी तक पुलिस दिव्या की डेड बॉडी बरमाद नहीं कर पाई है बीएमडब्ल्यू में लाश ले जाने की जानकारी पुलिस जांच में सामने आई बीएमडब्ल्यू कार तो पटियाला में मिल गई पर दिव्या की डेड बॉडी उसमें भी नहीं मिली

 

 

Divya Pahuja Murder Case 2 जनवरी की सुबह गैंगस्टर संदीप गड़ौली की महिला दोस्त रही

उसकी हत्या के केस में सात साल बाद जमानत पर बाहर आई दिव्या पाहुजा की हत्या की गई थी गुरुग्राम के जिस होटल सिटी प्वाइंट में यह हत्या की गई उस होटल के मालिक ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गिरफ्तार के बाद पूछताछ में हत्यारोपी अभिजीत ने खुलासा किया कि वे उसे ब्लैकमेल कर रही थी

 

 

Divya Pahuja Murder Caseहत्या की सूचना मिलने पर पुलिस होटल में पहुंची पुलिस ने वहां पर न केवल सीसीटीवी फुटेज खंगाले

बल्कि होटल के कमरा नंबर.114 की भी तलाशी ली होटल के मालिक के नाते कमरा नंबर.114 अभिजीत के नाम से बुक रहता है उस दिन अभिजीत और दिव्या कमरा नंबर.111 में ठहरे थे पुलिस ने कमरा नंबर.111 की तलाशी नहीं ली सीधे अभिजीत के नाम से बुक रहने वाले कमरे को ही खंगाला होटल के सीसीटीवी फुटेज में दिव्या की लाश को एक कम्बल में लपेटकर दो व्यक्ति ले जाते हुए नजर आ रहे हैं इसके लिए अन्य सीसीटीवी फुटेज में दिव्या अभिजीत और एक अन्य व्यक्ति रिसेप्शन पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं

 

punjab news in hindi:अब पंजाब के लोगों को एक ही दिन में एक ही छत के नीचे सभी सेवाएं मिलेंगी,संपत्ति खरीदते समय 90 मिनट के भीतर पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया

 

Divya Pahuja Murder Caseपुलिस फिर से होटल में छानबीन के लिए पहुंची इस दौरान पुलिस ने कई जानकारी एकत्र की दूसरे कमरे भी खंगाले

Divya Pahuja Murder Case लेकिन तब तक आरोपी दिव्या पाहुजा की लाश को वहां से निकाल चुके थे इस तरह से पुलिस के हाथ खाली रह गए अगर पहली ही बार में पुलिस पूरी गंभीरता दिखाते हुए दूसरे कमरे भी तलाश करती तो दिव्या की लाश भी बरामद हो जाती हालांकि डीसीपी क्राइम ने इस चूक की जांच कराने की बात कही है पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला है कि जिस बीएमडब्ल्यू कार में दिव्या की लाश को ले जाया गया वह कार भी किसी व्यक्ति की ओर से अभिजीत के पास 20 लाख रुपये के बदले गिरवी रखी हुई है वेस्ट दिल्ली निवासी अजय मेहता के नाम से कार का पंजीकरण है

 

panjab Official Webside

Divya Pahuja Murder Case पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि होटल सिटी प्वाइंट के मालिक अभिजीत के गैंगस्टर बिंदर गुर्जर से भी संबंध हैं

वह करीब 15 साल से उसके संपर्क में है बिंदर गुर्जर के परिवार की वह आर्थिक मदद तक करता है बतौर डीसीपी क्राइम विजय प्रताप जब दिव्या पाहुजा संदीप गड़ौली केस में जमानत पर बाहर आई तो उसने ही अभिजीत की बात जेल में बंद बिंदर गुर्जर से करवाई थी उसी के कहने पर ही अभिजीत ने दिव्या को रुपये दिए अब तक अभिजीत दिव्या को छह लाख रुपये दे चुका था वह और अधिक रुपये लेने के लिए उसे ब्लैकमेल कर रही थी पुलिस के अनुसार अभिजीत एनआईटी कुरुक्षेत्र से इंजीनियरिंग के 1989 बैच से पास आउट है वह होटल का व्यवसाय करता है गुरुग्राम और दिल्ली के पुलिस थानों में उस पर केस भी दर्ज हैं

 

Divya Pahuja Murder Case दिव्या पाहुजा की बहन नैना पाहुजा ने आरोप लगाया है

Divya Pahuja Murder Case हत्या में गैंगस्टर संदीप गड़ौली के परिजनों का भी हाथ हो सकता है संदीप गाड़ौली की बहन ज्योत्सना का कहना है कि दिव्या से उनका कोई लेना.देना नहीं है वह एक ब्लैकमेलर लड़की थी इस हत्या में गैंगस्टर संदीप गाड़ौली के विरोधी बिंदर गुर्जर की भी भूमिका होने की चर्चाएं हो रही हैं संदीप की हत्या के आरोप में मुंबई जेल में बंद गैंगस्टर बिंदर गुर्जर की दिव्या की हत्या में भूमिका हो सकती है संदीप कि बहन ने आरोप लगाया है कि इससे पहले भी बिंदर गुर्जर ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है अब दिव्या की जिस अभिजीत ने हत्या की है वह भी बिंदर गुर्जर का साथी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *