fbpx

District Hospital Budaunके हड्डी विभाग में जमकर चल रहा है गोरख धंधा

District Hospital Budaun के हड्डी विभाग में जमकर चल रहा है गोरख धंधा
पीड़ित ने x-ray रिपोर्ट की मेडिकल बोर्ड गठित करके जांच कराए जाने की जिला अधिकारी से की मांग
{सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट}

 

District Hospital Budaun जिसकी जांच कराए जाने की मांग

सहसवान नगर के मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद निवासी जीशान पुत्र बनने अली ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित करते हुए एक्सरा रिपोर्ट की मेडिकल बोर्ड गठित करके जांच कराए जाने की मांग की है।

 

Budaun News : पहले सवारी, फिर दोस्ती, प्यार टेंपो चालक प्रेमिका को लेकर हुआ फरार

जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में जीशान अली ने बताया 19 जून को सज्जन पुत्र नत्थू से विवाद हो गया था मामूली कहां सुनी के उपरांत सज्जन के सर में मामूली चोट लग गई थी परिजन सज्जन को लेकर मजरूबी चिट्ठी के साथ सहसवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां से से रेफर स्लीप पर हड्डी विभाग में उसका रेडियोलॉजिस्ट द्वारा एकसरा किया गया

 

District Hospital Budaun X RAYकरने के बाद रेडियोलॉजिस्ट द्वारा रिपोर्ट नहीं दी गई

बल्कि सज्जन कुमार तथा उसके परिवार वालों से उपरोक्त रेडियोलॉजिस्ट ने आर्थिक समझौता करते हुए 40 दिन बाद एकसरे की रिपोर्ट रेडियोलॉजिस्ट द्वारा 60-8 करके उपलब्ध करा दी गई रेडियोलॉजिस्ट द्वारा उपलब्ध कराई गई जांच रिपोर्ट X RAY विभाग के रजिस्टर में अंकित नंबर 1797 पर दर्ज है जब एक्सरा 19 जून को रेडियोलॉजिस्ट द्वारा कर दिया गया अब जांच 40 दिन बाद आर्थिक समझौते के आधार पर फर्जी रिपोर्ट तैयार करके दे दी गई

जीशान ने आरोप लगाया की रेडियोलॉजिस्ट ने जानबूझकर आर्थिक समझौते के आधार पर सज्जन कुमार की फर्जी रिपोर्ट तैयार की है उपरोक्त फर्जी रिपोर्ट की जीशान ने जिला अधिकारी से मेडिकल बोर्ड गठित करके रेडियोलॉजिस्ट द्वारा दी गई फर्जी रिपोर्ट की जांच कराए जाने की मांग की है ।जिससे प्रार्थी को न्याय मिल सके।

Leave a Comment